ओड़ीसा सीमा के चेक पोस्ट सहित स्थैतिक निगरानी दलों के कार्यों का लिया जायजा

जगदलपुर, 30 मार्च . लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत भारत निर्वाचन आयोग द्वारा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र 10 बस्तर (अजजा) के लिए नियुक्त सामान्य प्रेक्षक डॉ.जे.गणेशन ने शनिवार को बस्तर जिले के जगदलपुर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न मतदान केन्द्रों का निरीक्षण कर मूलभूत सुविधाओं का जायजा लिया और मतदान केन्द्रों पर निर्धारित मापदण्डों के अनुरूप मतदाताओं के लिए छाया,पेयजल,शौचालय की सुविधा सहित दिव्यांग मतदाताओं हेतु रैम्प इत्यादि की व्यवस्था सुनिश्चित किये जाने के निर्देश दिए। सामान्य प्रेक्षक डॉ.गणेशन ने अपने भ्रमण के दौरान ओड़ीसा सीमा पर स्थित धनपूंजी एवं भेजापदर चेक पोस्ट सहित आसना और आड़ावाल चेक पोस्ट का जायजा लिया और यहां तैनात स्थैतिक निगरानी दलों के कार्यों का जांच कर नकदी,आभूषण एवं शराब के परिवहन पर कड़ी निगरानी रखे जाने के निर्देश दिए।

सामान्य प्रेक्षक डॉ.जे.गणेशन ने लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत जगदलपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत माध्यमिक शाला नगरनार में स्थापित मतदान केन्द्र क्रमांक 47- 48, प्राथमिक शाला नगरनार में मतदान केन्द्र क्रमांक 49-50 सहित मतदान केन्द्र क्रमांक 70 पंचायत भवन आड़ावाल,
मतदान केन्द्र 69 हाईस्कूल आड़ावाल,मतदान केन्द्र 67 माध्यमिक शाला आड़ावाल,मतदान केन्द्र 76 एवं 78 हाईस्कूल केवरामुण्डा, मतदान केन्द्र 74-75 हायर सेकंडरी स्कूल भगतसिंह जगदलपुर,मतदान केन्द्र क्रमांक 146 एवं 148 प्राथमिक शाला भगतसिंह पथरागुड़ा जगदलपुर,मतदान केन्द्र 154-155 प्राथमिक शाला रवींद्रनाथ टैगोर जगदलपुर तथा मतदान केन्द्र क्रमांक 156 शासकीय कन्या माध्यमिक शाला केवरामुण्डा का निरीक्षण कर मतदाताओं को सुगम मतदान करने हेतु प्रवेश एवं निकास की व्यवस्था तथा अन्य सुविधाओं को देखा और सभी मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराए जाने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिए। उन्होंने चेक पोस्ट में  वाहनों की जांच सम्बन्धी जानकारी,पंजियों के संधारण इत्यादि का निरीक्षण किया और यहां पर तैनात स्थैतिक निगरानी दलों को सभी वाहनों का सघन जांच करने के निर्देश दिए। इस दौरान नगर पुलिस अधीक्षक श्री उदित पुष्कर,तहसीलदार श्री अंकुर रात्रे,लायजनिंग ऑफिसर श्री शिखर चेरपा एवं अन्य अधिकारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *