जगदलपुर 30 मार्च निर्वाचन प्रशिक्षण को जितना शिद्दत से सीखेंगे उतना मतदान करवाने में कोई दिक्कत नहीं होगी। पीठासीन अधिकारी अपने डायरी के संबंध में सपूर्ण जानकारी रखें ताकि मतदान के दिन समय-समय पर दी जाने वाली रिपोर्ट में त्रुटि की संभावना नहीं हो और मतदान उपरांत समय पर मतदान सामग्री जमा किया जा सके। उक्त बातें कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विजय दयाराम के. ने शहर के विद्या ज्योति स्कूल में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में पीठासीन अधिकारियों की प्रशिक्षण कार्यक्रम का निरीक्षण के दौरान कही। उन्होंने पहली बार मतदान करवाने वालों को अच्छे से प्रशिक्षण के बिंदुओं को समझने कहा। साथ ही पूर्व में मतदान करवाने वाले कर्मियों के अनुभवों को बताने के निर्देश दिए। इसके अलावा विधानसभा निर्वाचन के अनुभवों से सीख लेकर बेहतर मतदान कार्य करवाने के निर्देश दिए।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में संगवारी मतदान केंद्रों,युवा मतदान केंद्रों के लिए प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे मतदान कर्मियों को प्रोत्साहित करते हुए कलेक्टर ने कहा कि सभी मतदान कर्मियों को ईव्हीएम मशीन को बच्चे की तरह संभाल कर रखना है, उसकी संपूर्ण जिम्मेदारी आप लोगों की होगी। मतदान करवाने के बाद विभिन्न फॉर्म को बिना त्रुटि के भरकर वापस लाकर समय पर जमा करवाना होगा। उन्होंने कहा कि इस बार निर्वाचन में महिला अधिकारी-कर्मचारियों की भूमिका बढ़ाते हुए मतदान करवाने का दायित्व भी दिया गया है। इस प्रशिक्षण में लगभग आठ सौ महिला कर्मियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इससे पूर्व विधानसभा चुनाव में तीनों विधानसभा में पांच-पांच संगवारी मतदान केंद्र बनाए गए थे इसके अलावा सम्पूर्ण मतगणना कार्य नारी शक्ति के द्वारा ही बिना त्रुटि के संपन्न करवाया गया था। इसी को ध्यान में रखते हुए नारी शक्ति को मतदान कर्मियों के रूप में प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ एवं स्वीप कार्यक्रम के नोडल अधिकारी श्री प्रकाश सर्वे, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रवीण वर्मा, संयुक्त कलेक्टर एवं प्रशिक्षण प्रभारी सुनील शर्मा, संयुक्त कलेक्टर एवं डाकमत पत्र प्रभारी श्री ऋषिकेश तिवारी, एसडीएम तोकापाल सुब्रत प्रधान, एसडीएम बस्तर एआर राणा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।