कांग्रेस को तगड़ा झटका, महापौर सफ़ीरा साहू और वरिष्ठ कांग्रेस नेता यशवर्धन राव ने थामा बीजेपी का दामन

जगदलपुर,  27 मार्च । आज बस्तर  जिले की राजनीति में बड़ा उलट फेर हुआ जब काग्रेस से जगदलपुर महापौर श्रीमती सफीरा साहू और MIC सदस्य यशवर्धन राव ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव के समक्ष बीजेपी में प्रवेश किया।

 जगदलपुर की राजनीति में ये चौकाने वाले अप्रत्याशित कदम ने कांग्रेस के अंदर चल रही गुटबाजी का पटाक्षेप कर दिया ।  इससे पहले कांग्रेस की कुछ महिला पार्षदों ने काग्रेस के शहर जिला अध्यक्ष पर जासूसी और अभद्रता का आरोप लगाते हुए कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था ,वहीं कांग्रेस के एक धड़े पर लगातार महापौर के विरुद्ध कार्य करने का आरोप भी कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं पर लगता रहा है।  महापौर के बीजेपी में जाने से कांग्रेस सकते में हैं ,ज्ञात रहे कि आज पूर्ण मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी जगदलपुर में ही मौजूद हैं और लालबाग में आमसभा को संबोधित कर कवासी लखमा के नामांकन में शामिल होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *