भाजपा करती है सीनियर नेताओं का अपमान-भूपेश बघेल

जगदलपुर, 27 मार्च। प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि भाजपा ने अपने सीनियर लीडरों का अपमान किया है.बस्तर लोकसभा क्षेत्र क्रमांक 10 के प्रत्याशी कवासी लखमा के समर्थन में नामांकन दाखिल करने पहुंचे भूपेश बघेल ने कहा है कि कांकेर से लेकर बस्तर तक कार्यकर्ता उत्साहित हैं.दोनों लोकसभा सीट कांग्रेस जीत रही है.

श्री बघेल कल रात पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा  कि भारतीय जनता पार्टी के एक सवाल पर उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी को कोई नहीं जानता.यहां तक कि उनके सीनियर लीडर्स भी उन्हें नहीं पहचानते.अगर वे बीजापुर दंतेवाड़ा या कोंटा इलाके में जाएंगे तो उन्हें कोई पहचानेगा भी नही. भारतीय जनता पार्टी ने अपने सीनियर लीडरों का अपमान किया है. कई सीनियर लीडर बस्तर में भाजपा के हैं लेकिन उन्हें टिकट नहीं दिया गया.एक नए चेहरे को उतारा गया है जिसे कोई नहीं जानता.उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी कई ऐसे बड़े लीडरों को मंत्रिमंडल में भी शामिल नहीं किया,राजेश मूणत,अमर,अग्रवाल बृजमोहन अग्रवाल,लता उसेंडी.विक्रम उसेंडी,अजय चंद्राकर,यहां तक की केंद्रीय मंत्री रही रेणुका सिंह को भी मंत्रिमंडल में शामिल नहीं किया गया इससे समझा जा सकता है कि भारतीय जनता पार्टी अपने सीनियर नेताओं का अपमान करती है.

बैलेट पेपर पर चुनाव को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि चुनाव आयोग के नोटिफिकेशन में यह साफ है कि ईवीएम से चुनाव नहीं कराया जाना चाहिए.हमने कई बार इसकी मांग की है.2019 के निकाय चुनाव में हमने बैलेट पेपर से चुनाव करवाए.हमें किसी पर भरोसा नहीं है. कवासी लखमा पर एफआइआर के मामले में पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि मोदी की फोटो छपी थेलियां किराना दुकानो में उपयोग में लाया जा रहा है.उस पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है.कोई वीडियो वायरल होता है तो कवासी को बिना नोटिस दिए एफआईआर दर्ज किया जाता है.अभी पुलिस उनकी है स्वाभाविक है कि वे कांग्रेस के नेताओं को परेशान करेंगे.पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल देर रात जगदलपुर पहुंचे स्थानीय एक रिसॉर्ट में स्थानीय रिसोर्ट में कार्यकर्ता ने उनका जमकर स्वागत किया आज भी कवासी लखमा के साथ कलेक्ट्रेट में नामांकन दाखिल करने जाएंगे।
———–

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *