नारायणपुरविधानसभा निर्वाचन क्षेत्र-84 नारायणपुर (अजजा) के कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री बिपिन मांझी की उपस्थिति में आज शनिवार को जिला कार्यालय के सभा कक्ष में लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत् लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र 10 बस्तर अंतर्गत 265 मतदान केन्द्रो के लिये निर्वाचन कराने हेतु ईवीएम मशीन का जिला स्तरीय प्रथम रेण्डमाईजेशन किया गया
। नारायणपुर जिले के 127, कोण्डागांव के 56 और बस्तर के 82 मतदान केन्द्रों के रिर्जव 92 बैलेट यूनिट, 92 कन्ट्रोल युनिट और व्हीव्हीपेट के मशीनों का रेण्डमाईजेशन किया गया। कलेक्टर श्री मांझी ने मतदान केन्द्रों में भेजे जाने वाली इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन की जानकारी लेते हुए उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। ईवीएम के रेण्डमाईजेशन के दौरान राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि, भारतीय जनता पार्टी के नरेन्द्र मेश्राम, इंडियन नेशनल कांग्रेस से विजय सलाम, आम आदमी पार्टी के विश्वनाथ, अपर कलेक्टर बीरेन्द्र बहादुर पंचभाई, सहायक रिटर्निंग आफिसर अभयजीत मण्डावी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सुमित गर्ग, संयुक्त कलेक्टर अभिशेक गुप्ता, डाकमत पत्र के नोडल अधिकारी विक्रम बहादुर, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी बलराम राजोरिया, निर्वाचन प्रोग्रामर हेमंत कुमार देवांगन सहित निर्वाचन संबंधित कर्मचारी उपस्थित थे।