जगदलपुर, २०मार्च । वामपंथी उग्रवाद प्रभावित दक्षिण_पूर्व बस्तर के सुकमा जिले के छत्तीसगढ़-तेलंगाना के सीमावर्ती क्षेत्र में सक्रिय माओवादी ने सुकमा पुलिस के समक्ष बिना हथियार आत्मसमर्पण कर दिया। इस माओवादी पर सरकार ने 08 लाख रूपये का ईनाम घोषित किया था ।
पुलिस अधीक्षक किरण चव्हाण ने बताया कि आत्मसमर्पित माओवादी वर्ष 2008 से 2009 तक ग्राम बुर्कलंका जीआरडी मिलिशिया सदस्य, वर्ष 2010 जनवरी से माह जून तक पालाचलमा एलओएस सदस्य, वर्ष 2010 जूलाई से 2011 आंध्रा-ओड़िशा बॉर्डर (एओबी) सदस्य ,वर्ष 2012 माह अगस्त से अब-तक सीआरसी कंपनी नंबर -02 का (पीपीसीएम) जैसे पद पर रहा ,यह अपने साथ एसएलआर लेकर चलता था। दुर्दांत माओवादी वर्ष 2015 में जिला बीजापुर क्षेत्रान्तर्गत थाना भैरमगढ़ के जंगल में पुलिस-नक्सली मुठभेड़ , वर्ष 2016 में थाना किस्टाराम क्षेत्रान्तर्गत बोट्टेतोंग के जंगल में पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में शामिल था, इस
मुठभेड़ में 09 नक्सली मारे गये थे। वहीं वर्ष 2018 में जिला बीजापुर क्षेत्रान्तर्गत थाना उसूर के ग्राम पुजारीकांकेर पुलिस-नक्सली मुठभेड़ मे शामिल था, इस मुठभेड़ में 10 नक्सली मारे गये थे। इस पर कहा कि वर्ष 2021 में जिला बीजापुर क्षेत्रान्तर्गत सुकमा के सीमावर्ती ग्राम टेकलगुड़ा पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में शामिल था।
वामपंथी उग्रवाद संगठन में सीआरसी कंपनी नंबर 02 का (पीपीसीएम) रोशन उर्फ सम्मैया सोड़ी पिता सोड़ी लच्छा उम्र लगभग 30 वर्ष जाति मुरिया निवासी बुर्कलंका पान्तापारा थाना किस्टाराम जिला सुकमा (छ0ग0) द्वारा 20 मार्च 2024 को पुलिस अधीक्षक कार्यालय सुकमा में किरण चव्हाण पुलिस अधीक्षक सुकमा, सतीश कुमार दुबे, 217 वाहिनी सीआरपीएफ, निखिल अशोक कुमार रखेचा, अति पुलिस अधीक्षक नक्सल ऑप्स सुकमा, उत्तम प्रताप सिंह, उप पुलिस अधीक्षक बस्तर फाईटर्स, एवं मनीष रात्रे, उप पुलिस अधीक्षक के समक्ष बिना हथियार के आत्मसमर्पण किया। सुरक्षा बलों के वरिष्ठ अधिकारियों ने श्री फल व शाल भेंट किया।