40 दिन में 5 नक्सली ढेर…

कांकेर, 17 मार्च । जिले के कोयलीबेड़ा क्षेत्र के करकानार  के जंगलों में डीआरजी और बीएसएफ की संयुक्त टीम की शनिवार की दोपहर नक्सलियों से जबरदस्त मुठभेड़ हुई जिसमे पुलिस पार्टी को एक बार फिर बड़ी सफ़लता हाथ लगी है, जवानों ने नक्सलियों के मिलिट्री कंपनी 5 के प्लाटून कमांडर मनखेर को मार गिराया है, जिस पर शासन ने 8 लाख का ईनाम घोषित का रखा था। साथ ही मौके से भारी मात्रा में नक्सलियों के हथियार बरामद किए गए है, जिसमे एक थ्री नाट थ्री रायफल ,एक 12 बोर की बंदूक , 9 नग बीजीएल समेत अन्य नक्सल सामग्री शामिल है।

बीते 40 दिनों में पुलिस ने 5 नक्सलियों को मार गिराया है, जिसमे दो नक्सलियों के मिलिट्री कंपनी नम्बर 5 के कमांडर है, ऐसे में यह बात साफ है कि कांकेर पुलिस के निशाने पर अब नक्सलियों की सबसे ख़तरनाक माने जाने वाला लड़ाकू दस्ता है जिसके पीछे जवानों की टीम पड़ी हुई है, एसपी कल्याण एलेसेला ने बताया कि उत्तर बस्तर क्षेत्र में नक्सलियों का सबसे बड़ा लीडर राजू सलाम की मौजूदगी की सूचना पर पुलिस बल को सर्च ऑपरेशन पर रवाना किया गया था , दोपहर करीब 12 बजे नक्सलियों के करीब जब पार्टी पहुंची तो नक्सलियों ने जवानों पर हमला कर दिया, जवाबी कार्यवाही में जवानों ने भी की, लगभग डेढ़ घंटे तक दोनो ओर से गोलीबारी के बाद नक्सली खुद को कमजोर देखते हुए भाग निकले, मौके की सर्चिंग के दौरान एक वर्दीधारी नक्सली का शव और भारी मात्रा में नक्सलियों के हथियार बरामद हुए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *