जगदलपुर.16 मार्च। बस्तर में नक्सलियों के खिलाफ चल रहे ऑपरेशन में बेकसूर आदिवासियों को मारा जा रहा है। कथित मुठभेड़ में आदिवासियों को मारकर उन्हें नक्सली बता दिया जा रहा है। यह आरोप है सर्व आदिवासी समाज का। उन्होंने आदिवासियों पर हो रहे इस हमले के विरोध में शुक्रवार को संभागमुख्यालय पहुंचे और कमिश्नर व आईजी से मुलाकात की। उनसे कहा कि पिछले तीन महीने चार फर्जी मुठभेड़ में बेकसूर आदिवासियों की हत्या हुई है। यह बेहद खरतनाक है। इस मामले की जांच कराकर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के लिए। संभागायुक्त ने इस मामले में जांच कराने का आश्वासन दिया है।
सर्वआदिवासी समाज की रूकमणी कर्मा ने कहा कि बीजापुर के बोड़मा में हुई राजे ओयाम पर हमला पूरी तरह से फर्जी है। इस मामले में उन्होंने जिला प्रशासन को 15 का अल्टीमेटम दिया है। यदि इस बीच मामले की जांच कराकर दोषियों के विरूद्ध कार्रवाई नहीं की जाती है तो समाज के लोग उग्र आंदोलन करेंगे।