जगदलपुर/ निगम अध्यक्षा कविता साहू के खिलाफ बीजेपी का लाया गया अविश्वास प्रस्ताव ध्वस्त हो गया । 11 मार्च को यह प्रस्ताव आज निगम में लाया गया था । जिसमें कांग्रेस तरफ से कोरम पूरा नहीं होने की सूरत में यह प्रस्ताव अपने आ
प ध्वस्त हो गया । इस पर निगम में नेता प्रतिपक्ष संजय पांण्डे ने कांग्रेसी प्रत्याशियों को आड़े हाथों लेते हुए जम कर कोसा.. ।
तगड़ी सुरक्षा
उन्होंने कांग्रेसियों पर कई गंभीर आरोप लगाए। अविश्वास प्रस्ताव को लेकर निगम परिसर में तगड़ी सुरक्षा व्यवस्था देखी गई । मेन गेट और सड़क पर पुलिस बैरिकेट थे। बहरहाल अविश्वास प्रस्ताव इससे पूर्व महापौर के खिलाफ भी लाया गया था मगर वह भी कांग्रेसि पार्षदों के पलायन के चलते ध्वस्त हो गया ।
जगदलपुर निगम के इतिहास में जब जब अविश्वास प्रस्ताव आया है उसका यही हश्र हुआ है। इससे पूर्व बीजेपी के कार्यकाल में भी शेषनारायण तिवारी के खिलाफ लाया गया अविश्वास प्रस्वाव में पलायन के चलते ही ध्वस्त हुआ था।