कोण्डागांव 10 march वन एवं जलवायू परिर्वतन विभाग एवं जिला प्रशासन कोण्डागांव के संयुक्त तत्वाधान में दिनांक 12 मार्च 2024 दिन मंगलवार को बस्तर संभाग स्तरीय प्राथमिक वनोपज समितियों और संयुक्त वन प्रबंधन समितियों के सम्मेलन “जंगल जतरा 2024” का आयोजन किया जा रहा है जिसमें बस्तर संभाग के कुल 216 प्राथमिक वनोपज समितियों तथा 2000 संयुक्त वन प्रबंधन समितियों के लगभग एक लाख पच्चीस हजार संग्राहक प्रबंधक समिति सदस्य उपस्थित रहेंगे ।