जगदलपुर, 08 मार्च। फांसी लगाकर युवक ने की आत्महत्या नगर के गंगानगर वार्ड क्रमांक 23 कर्मा गली में निवासी एक युवक ने अज्ञात कारणों से आत्महत्या ली। मृतक रोशन यादव पिता शंभू नाथ यादव उम्र 42 वर्ष इन्होंने अपने घर में मध्य रात्रि फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली किंतु किस कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। बोधघाट पुलिस ने शव कोपोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.