जगदलपुर 06 मार्च. राज्यपाल से मुलाकात के बाद पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा, आज राज्यपाल छत्तीसगढ़ से मुलाकात हुई. विगत दिनों हुई कोयलीबेड़ा नक्सली मुठभेड़ फर्जी मुठभेड़ थी, इसकी जांच को लेकर चर्चा हुई. गांव के तीन युवक मुठभेड़ में मारे गए. तीनों मृतक लकड़ी लेने जंगल गए थे. उन्हें नक्सली समझ गोली मार दी गई. अब इस फर्जी मुठभेड़ को सही साबित करने का प्रयास क्रिया जा रहा है. बैज ने कहा, तीनों मृतक मनरेगा मजदूर थे. मृतकों का आधार कार्ड, राशन कार्ड सब है. फिर भी मृतकों को नक्सली बताया जा रहा है. कांग्रेस की जांच दल इस पूरे मामले की जांच की, जिसमें यह मुठभेड़ फर्जी पाया गया. इस मामले की शिकायत हमने राज्यपाल से की है. राज्यपाल से हमने हाईकोर्ट के सीटिंग जज से जांच कराने की मांग की है. राज्यपाल ने आश्वासन दिया है कि इस मामले की जांच करवाएंगे.महातारी वंदन का डेट बढ़ाने पर बैज ने कहा – भाजपा पूरी तरह फेलमहतारी वंदन योजना की तारीख आगे बढ़ने पर पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा, बीजेपी ने छत्तीसगढ़ में प्रत्येक शादीशुदा महिलाओं को योजना का लाभ देने का वादा किया था. चाहे मुख्यमंत्री, पूर्व मुख्यमंत्री या फिर कलेक्टर का परिवार हो सबको लाभ देने की बात कही थी, लेकिन सरकार बनने के बाद सिर्फ एपीएल, बीपीएल ,नौकरी, टैक्स पेयर की बात कर बांटने में लग गए हैं, ताकि ज्यादा लोगों को लाभ न मिले. उनको पता है आक्रोश बढ़ेगा सामने चुनाव है, इसलिए तारीख बढ़ाते जा रहे. बीजेपी पूरी तरीके से फेल हो गई है. मोदी की गारंटी पूरी तरीके से फेल हो चुकी है. बीजेपी बुरी तरीके से डरी हुई है इसलिए डेट पर डेट दी जा रही है.