चित्रकोट महोत्सव -2024 उद्घाटन समारोह में शामिल होंगे मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय

जगदलपुर 04 मार्च  चित्रकोट महोत्सव-2024 उद्घाटन समारोह में (5 मार्च) को मुख्यमंत्री  विष्णु देव शामिल होंगे। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री साय मुख्यमंत्री कन्या विवाह कार्यक्रम के तहत 340 नव दंपत्तियों को आशीर्वाद भी प्रदान करेंगे। इस कार्यक्रम में वन एवं सहकारिता मंत्री  केदार कश्यप, उच्च शिक्षा मंत्री  बृजमोहन अग्रवाल, महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े, सांसद  दीपक बैज, विधायक जगदलपुर  किरण देव, विधायक बस्तर  लखेश्वर बघेल, चित्रकोट विधायक  विनायक गोयल, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती वेदवती कश्यप, जिला पंचायत उपाध्यक्ष  मनीराम कश्यप, महापौर श्रीमती सफीरा साहू, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती पदमा कश्यप, जनपद पंचायत लोहण्डीगुडा अध्यक्ष  महेश कश्यप, सरपंच चित्रकोट श्रीमती बुटकी कश्यप एवं समस्त ग्रामीणों के विशिष्ट आतिथ्य में कार्यक्रम संपन्न होगा। कार्यक्रम के रूपरेखा तहत कवि सम्मेलन, स्कूली छात्र-छात्राओं की प्रस्तुति, लोक नर्तकदलों की प्रस्तुति और ब्लिस डांस ट्रूप की सांस्कृतिक प्रस्तुति का आयोजन किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *