कोण्डागांव पुलिस ने अंतर्राज्यीय 02 गांजा तस्करों को किया गिरफ्तार

कोण्डागांव 03 March . जिला कोण्डागांव में पुलिस अधीक्षक श्री वाय अक्षय कुमार मा०पु०स० के निर्देशन में अति० पुलिस अधीक्षक दौलतराम पोर्त के मार्गदर्शन में दिनांक 02/03/2023 को पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कोण्डागांव श्री निमितेश सिंह के नेतृत्व में कोण्डागाव पुलिस ने गांजा परिवहन करने वाले आरोपी खेमचंद अहिरवार एवं संतोष झारिया जिला जबलपुर म०प्र०को किया गिरफ्तार।

मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है दिनांक 02.03.2024 को मुखबीर सूचना के आधार दो व्यक्ति एक काला कलर के caz मोटर सायकल कमांक MP 20 ML 6344 के बीच सीट में दो बैग में है जिसमें मादक पदार्थ जैसा गांजा छिपाकर रखा है जगदलपुर से कोण्डागांव की ओर आ रहा है की सूचना पर मर्दापाल चौक कोण्डागांव के पास नाकाबंदी कर संदेही आरोपीयों को घेराबंदी कर हिरासत में लेकर नाम पता पूछने अपना अपना नाम खेमचंद अहिरवार पिता स्व० राधेश्याम अहिरवार जाति अहिरवार उम्र 46 वर्ष निवासी बादशाह हलवाई मंदिर के पास वार्ड कमांक 62 (मटौली) थाना गोरखपुर जिला जबलपुर म०प्र०, संतोष झारिया पिता स्व० गरीब दासझारिया उम्र 49 वर्ष निवासी लाल कुंआ पोलीपाथर (मटौली) थाना गोरखपुर जिला जबलपुर म०प्र० का रहने वाला बताया जिनके कब्जे के एक काले कलर का CBZ मोटर सायकल कमांक MP 20 ML 6344 के बीच सीट में रखे दो बैग के अंदर भूरे रंग के सैलो टेप में लिपटा हुआ अवैध मादक पदार्थ छिपाकर रखा गया था। कुल 02 पैकेट छिपाकर अवैध मादक पदार्थ छिपाकर रखना पाया गया था जिसका कुल वजन 10.300 किलो ग्राम किमती 70000 / रूपये अवैध परिवहन करते पाये जाने से एवं दो नग मोबाईल, एक मोटर सायकल को जप्त किया गया एवं आरोपी का कृत्य 20 (ख) नारकोटिक्स एक्ट का पाये जाने से आरोपी को दिनाक 02.03.2024 को गिरफ्तार किया गया है। मौके पर सम्पूर्ण कार्यवाही पश्चात आरोपीगण के खिलाफ थाना कोण्डागांव में अपराध कमांक 76/2024 धारा 20 (ख) नारकोटिक्स एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया। आरोपीगण को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा जा रहा है। श्रीमान पुलिस अधीक्षक द्वारा गांजा तस्करों पर लगातार कार्यवाही करने निर्देश दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *