जगदलपुर/ पुलिस ने नशीले दवाईयों के अवैध व्यापार करने वाले युवको को पकड़ लिया ये आरोपी वन्या लान के आगे दलपत सागर रोड किनारे जगदलपुर में तस्करी करते पकड़े गये।
आरोपियो से 3030 नग प्रतिबंधित नषीली दवाई टेबलेट बरामद
किया गया है जिसकी अनुमानित कीमत 50,000/- रूपये। इसके अलावा पुलिस को इनके पास 02 मोबाईल, एक मोटर सायकल भी बरामद किया गया। पुलिस नेएनडीपीएस एक्ट के तहत कारवाही की है।
नाम आरोपी-
1.आकाश नाग पिता स्व. महेश नाग उम्र 22 वर्ष नि0 सुकमा कुम्हाररास, थाना सुकमा जिला सुकमा (छ0ग0)
2.रोहित कुमार पिता मुक्का उम्र 18 वर्ष नि0 सुकमा पटनमपारा थाना सुकमा, जिला सुकमा (छ0ग0)
3. सुब्रत विश्वास पिता कालीपद विश्वास उम्र 25 वर्ष निवासी मलकानगिरी उड़िसा