कांकेर। संकुल केंद्र नंदनमारा विकासखंड कांकेर के अंतर्गत संचालित 6 शासकीय प्राथमिक विद्यालय शासकीय प्राथमिक शाला माकड़ीखूना, टप्पापारा, माकड़ी सिंगराय,नंदनमारा बड़ेपारा, नंदनमारा छोटेपारा एवं माटवाड़ा लाल बड़ेपारा के कक्षा पहली में अध्यनरत कुल 21 बालक-बालिकाओं को मोहन मंडावी सांसद लोकसभा क्षेत्र कांकेर के अनुशंसा पर गेल इंडिया कंपनी द्वारा प्रदत्त स्टडी कीट का वितरण जिला शिक्षा अधिकारी के निर्देशन व विकास खंड शिक्षा अधिकारी, खंड स्रोत समन्वयक के मार्ग दर्शन में सभी स्कूलों में जनप्रतिनिधि शाला प्रबंध समिति के अध्यक्ष, सदस्यों,पालकों,शिक्षक व बच्चों की उपस्थिति में वितरण किया गया। उक्त प्राप्त स्टडी कीट को देख कर सभी लोगों ने खुशी जाहिर करते हुए इस सराहनीय कार्य के लिए सांसद की प्रशंसा करते हुए उन्हें धन्यवाद दिए।