कोंडागांव। कोंडागांव में कोपाबेडा पार्षद प्रीमियर लीग के शुभारंभ अवसर पर कोपाबेड़ा के पार्षद नगरपलिका के उपाध्यक्ष जसकेतु उसेंडी जितेन्द्र सुराना वार्ड के पुजारी और वार्ड वासियों के द्वारा किया गया
वार्ड के युवाओं के लिए रखा आयोजन
कोपाबेड़ा प्रीमियर लीग का 3 दिन का आयोजन किया गया। इसमें 6 टीम ने भाग लिया। इस अयोजन में कोपाबेड़ा वार्ड के युवा वर्ग के लिए रखी गई है।
पार्षद ने किया वादा पूरा
पार्षद जसकेतु उसेंडी के ने कहा कि मुझे खुशी है कि मेरे वार्ड में 6 क्रिकेट टीम है और मेरे द्वारा खेल का शुभारंभ किया जा रहा है। सभी युवा खिलाड़ियों को जीत कि अग्रिम बधाई देता हूं और यह अयोजन किया जा रहा हैं जो अब हमेशा जारी रहेगा।