राजद एक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी, सीएमडी लालू और एमडी तेजस्वी

पटना । भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने विरोधियों पर खासकर राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष और पूर्व सीएम लालू यादव पर परिवारवाद को लेकर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि दरअसल, राजद कोई राजनीति पार्टी नहीं है। बल्कि यह एक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी है, इसके सीएमडी लालू यादव हैं और उन्होंने तेजस्वी को एमडी बनाया हुए है। केंद्रीय मंत्री ने तंज कसते हुए कहा बिहार में किसी यादव के पास इतनी योग्यता नहीं है, केवल लालू के परिवार में ही सारी योग्यता है, इसकारण उन्होंने तेजस्वी यादव को नियुक्त किया है। यह दुर्भाग्यपूर्ण है, यह परिवारवाद की पराकाष्ठा है।
कुंभ मेला से जुड़े प्रश्न पर केंद्रीय मंत्री सिंह ने कहा, यह देश का दुर्भाग्य है कि कुछ वोट के ठेकेदार मुसलमानों का वोट पाने के लिए, चाहे अखिलेश की पार्टी हो, राहुल गांधी या लालू की पार्टी हो, कुंभ के माध्यम से मुसलमानों को खुश करने में लगी हैं, मुसलमानों का वोट चाहती हैं। इसतरह के लोगों के कारण देश पहले ही भुगत चुका है। नादिरशाह का इतिहास लोगों को मालूम है कि वह भारत कैसे आया था। लेकिन, सनातनियों की संस्कृति इतनी मजबूत है कि जितने इस पर हमले होते गए हिंदु धर्म उतना ही यह मजबूत होगा। जितना जिन्हें गाली देना है, गाली दें। केंद्रीय मंत्री सिंह ने कहा कि अब समय आ गया है कि भारत के सनातनी अब एक हो जाए, क्योंकि ये वोट के सौदागर हम लोगों को जीन नहीं देने वाले है। आम आदमी पार्टी से जुड़े सवाल पर केंद्रीय मंत्री सिंह ने कहा, आप में सारे भ्रष्टाचारियों की जमात खड़ी है। केजरीवाल अपनी पत्नी को प्रोजेक्ट करना चाहते हैं और बिहारी को, पूर्वांचल को गाली दे रहे हैं, इस बार पता चल जाएगा। बांग्लादेशी और रोहिंग्या को केजरीवाल अपना वोट बैंक बनाकर जीतना चाहते हैं। बीजेपी ने रोहिंग्या और बांग्लादेशियों के खिलाफ जिस काम को सत्ता में आने के बाद शुरू किया है, उस काम को पूरा करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *