इंदौर के परदेशीपुरा में एक सनसनीखेज वारदात हुई है, यहां डॉ. सुनील साहू की नकाबपोश बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। बदमाश डॉक्टर के पास मरीज बनकर पहुंचे थे। उपचार के बाद बदमाशों ने रुपये लूटे और सीने में गोली दाग दी। राजेंद्र नगर टीआइ नीरज बिरथरे के मुताबिक घटना गली नंबर एक में रात करीब पौने 11 बजे हुई। 34 वर्षीय डॉ. सुनील साहू क्लीनिक पर बैठे हुए थे।
तीन बदमाशों ने साथ आए युवक का उपचार करवाया और उन्हें फीस दी। जैसे ही साहू ने खुले रुपये लौटाने के लिए जेब से रुपये की गड्डी निकाली एक बदमाश ने पिस्टल तान ली। उनसे रुपये मांगे और सीने में गोली दाग दी।
घटना के वक्त साहू का कर्मचारी दीपक चौहान भी मौजूद था। बदमाशों ने दीपक को भी धमकाया और उससे मोबाइल बंद करवाया। बदमाशों ने दीपक का मुंह दीवार की तरफ करवाया और भाग गए। दो साल पहले ही शादी हुई थी स्वजन के मुताबिक डॉ. साहू मूलत: कुमराज (गुना) के रहने वाले थे। उन्होंने ग्वालियर से बीएचएमएस किया था।
करीब दो वर्ष पहले ही उनकी वीआइपी परस्पर नगर में रहने वाली सोनाली से शादी हुई थी। उन्होंने तीन माह पहले ही कुंदन नगर में जीवनधारा क्लीनिक खोला था। डा. साहू राऊ स्थित मिनेश अस्पताल में नौकरी भी करते थे। घटना के पूर्व करीब नौ बजे डॉ. साहू ने दीपक को काल कर कहा था कि मेरे कुछ पेशेंट आने वाले हैं।
उस वक्त डॉ. साहू भैसलाय स्थित क्लीनिक पर थे। बदमाशों ने डाक्टर को सर्दी खांसी होना बताई और कहा कि वे पहले भी उपचार करवाने आए थे और उनके द्वारा दी गई दवाई से काफी राहत भी मिली है। बदमाशों ने पांच दिन का कोर्स लिखवाया और डॉक्टर को गोली मार दी। दीपक ने बताया कि राकेश के नाम से अपाइंटमेंट लिया गया था। एसीपी रूबीना मिजवानी के मुताबिक बदमाशों ने मुंह पर स्कार्फ बांध रखा था।