खरखौदा। हरियाणा के खरखौदा क्षेत्र में बुधवार को भूकंप के झटकों से धरती हिल गई। रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 3.5 मापी गई। भूकंप का केंद्र खरखौदा बताया जा रहा है। हालांकि, राहत की बात यह है कि अभी तक किसी भी प्रकार की जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं मिली है।
भूकंप के झटके आज यानी बुधवार को 12 बजकर 28 मिनट पर महसूस किए गए, जो कुछ सेकंड तक जारी रहे। अचानक हुए इन झटकों से लोग डर कर घरों से बाहर निकल आए। घरों में बैठे लोगों ने छत के पंखे, खिड़कियां और दरवाजों को हिलते हुए देखा।
स्थानीय प्रशासन की टीम स्थिति का जायजा ले रही है और भूकंप से जुड़े किसी भी नुकसान की जानकारी जुटा रही है। भूवैज्ञानिकों के अनुसार, इस तीव्रता का भूकंप आमतौर पर हल्का होता है और इससे बड़े नुकसान की संभावना नहीं होती।
अफसरों ने लोगों से की ये अपील
लोगों ने भूकंप के झटकों के बाद भगवान का नाम लेकर अपनी सुरक्षा की कामना की। प्रशासन ने सभी से सतर्क रहने और अफवाहों से बचने की अपील की है।