बिहार के समस्तीपुर में महिला शिक्षिका की हत्या, बदमाशों ने घर में घुसकर मारी गोली

सिलसिला: बिहार में समस्तीपुर के बेलगाम अपराधियों ने दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के खोकसा के संख्या-4 में एक महिला शिक्षिका को उसके घर में घुसकर गोली मार दी. जानकारी के अनुसार, करीब 5 से 6 की संख्या में हथियारबंद बदमाशों ने इस इलाके के निवासी नरेश कुमार साह की बहू के सिर में गोली मार दी. मृतका शिक्षिका थी और महिला सरायरंजन प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय, मनिका में शिक्षिका के रूप में कार्यरत थी.

इधर घटना के संबंध में मृतका के ससुर नरेश कुमार शाह ने कहा कि जब घर के लोग सो रहे थे. इसी बीच किसी ने घर के बाहर से आवाज लगाई. आवाज आने पर वह बाहर निकले. इस दौरान उन्होंने बदमाशों के हाथ में हथियार देखा. इसके बाद वह अपने घर के अंदर भागे बेटे को जगाया. बेटे ने जब बदमाशों को पकड़ने की कोशिश की, तब बदमाशों ने गोली चला दी.

परिवार में पहले भी हो चुकी हैं मौतें

वो गोली उनकी बहू को लगी और उसकी मौके पर ही मौत हो गई. इसके बाद सभी बदमाश मौके से फरार हो गए. मिली जानकारी के अनुसार, इस क्षेत्र में इस बात की भी चर्चा है कि भूमि विवाद में इस घटना को अंजाम दिया गया है. इसी परिवार में पहले भी दो लोगों की जान भूमि विवाद में जा चुकी है.

भूमि विवाद में महिला की हत्या

इधर, गोलीबारी की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस शव को जब्त कर मामले की जांच में जुट गई है. एफएसएल और डीआईयू की टीम भी मौके पर पहुंची है. मृतका के ससुर ने यह भी कहा कि पूर्व की भूमि विवाद को लेकर उन्होंने थाने में मामला भी दर्ज कराया था. एक दिन पहले ही पुलिस ने अनुसंधान भी किया था. जमीनी विवाद को लेकर इसके पूर्व भी उनके परिवार में दो लोगों की हत्या हो चुकी है. इससे पहले बीते सोमवार को ही अपराधियों ने एक प्राइवेट स्कूल के शिक्षक की गोली मारकर हत्या कर दी थी. भोजपुर में घटी इस घटना को भी अपराधियों ने घर में घुसकर ही अंजाम दिया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *