झारखंड में होने वाली प्रतियागिता परीक्षाओं को सरकार ऑनलाइन मोड में आयोजित करने वाली है. लगातार जेपीएससी और जेएसएससी के द्वारा आयोजित होने वाले परीक्षा पर उठ रहे सवाल के बीच हेमंत सरकार इन आयोग के द्वारा होने वाले प्रतियोगिता परीक्षा को ऑनलाइन मोड में संचालित करने की तैयारी में है.
बता दें कि बीते कल मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन राज्य के डीजीपी समेत अन्य वरीय अधिकारियों के साथ बैठक की थी, बैठक में हेमंत सोरेन के निर्देश के बाद जेपीएससी और जेएसएससी के द्वारा इसकी तैयारी शुरू कर दी गई है.
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इस संदर्भ में दिशा निर्देश जारी करते हुए नियुक्तियों को लेकर आयोजित होने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओं में गड़बड़ियों की गुंजाइश न रहे इस दिशा में ऑनलाइन मोड में परीक्षा आयोजित करने की दिशा में आगे बढ़ाने की जरूरत बताई है.
इसके अलावा जेएसएससी की सीजीएल परीक्षा विवाद की जांच जल्द पूरी करने का निर्देश देते हुए हाईकोर्ट के दिशा निर्देश के अनुरूप अग्रतर कार्रवाई करने को कहा है.