दिल्ली के करोल बाग निवासी ने वॉट्सऐप के जरिए स्टॉक मार्केट धोखाधड़ी में गवाए 33 लाख रुपये

दिल्ली: अनजान नंबर से वट्सऐप पर मेसेज आता है। अमेरिकी मार्केट और सेंसेक्स में निवेश से 10 से 15 फीसदी मुनाफे का दावा था। टेलिग्राम ग्रुप से जोड़ा जाता है, जिसके बाद ऐप डाउनलोड करवाया जाता है। किसी शख्स से फोन पर बात नहीं हुई और ना ही किसी से कभी मुलाकात। बिजनेस कर रहे 42 साल के युवक ने अनजान इन्वेस्टमेंट अडवाइजर्स के कहने पर 33 लाख रुपये देश के विभिन्न शहरों के खातों में ट्रांसफर कर दिए। जब अपना पैसा निकालने लगे तो 20 लाख और इन्वेस्ट करने को कहा गया। पीड़ित के दिमाग की घंटी यहां बज गई और ठगी का अहसास हो गया।

USA मार्केट और सेंसेक्स का निवेश ऑफर

करण करोल बाग इलाके में रहते हैं। वह पिता के बिजनेस में सहयोग करते हैं। 3 महीने पहले हरीकेन बुल स्टॉक शेयरिंग ग्रुप से वॉट्सऐप मेसेज आया। USA मार्केट और सेंसेक्स में इन्वेस्टमेंट का ऑफर दिया। हर स्टॉक से 10 से 15 फीसदी रिटर्न की गारंटी दी। IPO के लिए कई सब्सिक्रप्शन मिलने लगे। लेकिन उन्होंने कुछ इनवेस्ट नहीं किया था। ग्रुप की मेंबर ज्योति नाम की लड़की का मेसेज आया, जिसने इन्वेस्ट नहीं करने के बारे में पूछा। ग्रुप के एक एडमिन ने https://m.emceesing.com ऐप डाउनलोड करने को कहा, जिसके बाद उनके पास एक टेलिग्राम ग्रुप का लिंक आया।

इस ग्रुप में पैसे निवेश करने की पूरी जानकारी दी गई थी। इसके जरिए 4 अक्टूबर से पैसा इन्वेस्ट करना शुरू कर दिया। दिलचस्प ये है कि अभी तक किसी शख्स से सीधी बात नहीं हुई थी। वह ना ही किसी की शक्ल देख पाए थे। इसके बावजूद उनके कहने पर हर बार नए बैंक खाते में पैसा ट्रांसफर करते रहे। वह जब भी ऐप के जरिए पैसा भेजने की कोशिश करते थे तो उन्हें यूको बैंक खाता भेज दिया जाता था। यह सभी बैंक खाते देश के अलग-अलग हिस्सों में खोले गए थे, जो अलग-अलग कंपनियों के नाम से थे।

20 लाख और देने को कहा

ऐप के जरिए USHAFIN IPO के लिए कई सब्सक्रिप्शन के लिए ललचाया, जिससे कई सारे शेयर मिले। अब श्रद्धा नाम की लड़की ने कहा कि मल्टीपल सब्सक्रिप्शन के लिए मुनाफे में से 5 फीसदी कंपनी को देना पड़ेगा। सब्सक्रिप्शन कंप्लीट करने के लिए 33 लाख लगाने के बाद 20 लाख रुपये और देने को कहा गया। यहां पर करण का माथा ठनक गया। इंटरनेट पर चेक किया तो पता चला यह तो मामला ठगी का है। लिहाजा उन्होंने अपने 33 लाख रुपये मांगे तो उन्हें और पैसा जमा करने को कहने लगे।

गृह मंत्रालय ने किया था अलर्ट

सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म के जरिए स्टॉक मार्केट इन्वेस्टमेंट के नाम पर ठगी के मामलों के मद्देनजर गृह मंत्रालय ने 22 अप्रैल 2024 को अडवाइजरी जारी की थी। इसमें ये सलाह दी गई थीं।
– फाइनेंशल अडवाइजर और नामी इंस्टिट्यूशन से होने का दावा करने वालों से अलर्ट रहें। ये ऐप सेबी में रजिस्टर्ड कराए बगैर ऑपरेट हो रहे हैं।
-किसी निवेश सलाहकार से जुड़ने से पहले उसके सेबी से जुड़े होने को पुख्ता कर लें।
-अनजान से बैंक डिटेल शेयर नहीं करें।
-ठगी होने पर हेल्पलाइन 1930 या www.cybercrime.gov.in पर रिपोर्ट करें।
-साइबर सेफ्टी टिप्स के लिए सोशल मीडिया पर @cyberdost को फॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *