भोपाल के जंगलों में मिली लावारिस कार, इसमें भरा था 40 किलो सोना, आखिर मालिक कौन?

भोपाल: राजधानी भोपाल से चौंकाने वाली खबर आई है. यहां लोकायुक्त ने क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय (RTO) के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा के घर पर छापा मारा. इस छापेमारी में टीम को शर्मा के ठिकानों से करोड़ों रुपए नकद और भारी मात्रा में सोना-चांदी मिला है. सूत्रों के मुताबिक अब सौरभ शर्मा के तार एक और मामले से जुड़ते नजर आ रहे हैं. 

सूत्र बताते हैं कि लोकायुक्त टीम की जांच के अलावा आयकर को एक कार से 40 किलो सोना मिला है. इस सोने की कीमत 40 करोड़ 47 लाख रुपए बताई जा रही है. यह कार मेंडोरा के जंगलों में लावारिस हालत में मिली थी. इस कार पर ग्वालियर का रजिस्ट्रेशन नंबर है. इसके मालिक का नाम चेतन गौड़ बताया जा रहा है. इस कार के मिलने के बाद हड़कंप मच गया है. 

गौरतलब है कि, लोकायुक्त टीम ने 19 दिसंबर को सौरभ शर्मा के घर और दफ्तर पर छापा मारा था. टीम को उनके घर से 1.15 करोड़ रुपए नकद मिले थे. जबकि, उनके दफ्तर से 1.70 करोड़ रुपये नकद और 50 लाख रुपये के जेवरात मिले। सौरभ शर्मा के पास चार लग्जरी कारें भी मिलीं। इनमें से एक कार में 80 लाख रुपये से ज्यादा नकद मिले। 

शर्मा ने 12 साल तक नौकरी की है। आरोप है कि इस दौरान उसने खूब दलाली की। एक साल पहले उसने वीआरएस ले लिया और रियल एस्टेट का काम करने लगा। आरोप है कि उसने हवाला का भी काम किया। इस तरह उसने खूब संपत्ति बनाई। 

चौंकाने वाली बात आई सामने

बताया जा रहा है कि लोकायुक्त टीम 19 दिसंबर की सुबह 7 बजे सौरभ शर्मा के अरेरा कॉलोनी स्थित घर और दफ्तर पहुंची। सूत्रों के मुताबिक सौरभ शर्मा का असली पता दुबई है। लोकायुक्त टीम पता लगा रही है कि रियल एस्टेट का कारोबार शुरू करने के बाद शर्मा ने कहां-कहां मनी लॉन्ड्रिंग की, कहां-कहां हवाला का काम किया। टीम सभी दस्तावेजों की बारीकी से जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *