अनुराग ठाकुर ने राहुल गांधी के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत, कहा- गांधी परिवार खुद को कानून से ऊपर समझता है

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी और कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी के नेतृत्व में इंडिया अलायंस के सांसदों ने संसद परिसर में बाबा साहेब अंबेडकर की प्रतिमा के पास विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान बीजेपी सांसदों ने भी संसद परिसर में विपक्षी सांसदों के खिलाफ प्रदर्शन किया. इस दौरान हुई धक्का-मुक्की में बीजेपी के दो सांसद घायल हो गए हैं. बीजेपी का आरोप है कि राहुल गांधी ने उसके दो सांसदों प्रताप चंद्र सारंगी और मुकेश राजपूत को धक्का दिया. इससे दोनों सांसद गिर गए और घायल हो गए. सारंगी और मुकेश को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अब इस मामले में बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने बयान दिया है.

अनुराग ठाकुर ने राहुल गांधी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई

बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा, 'हमने दिल्ली पुलिस में राहुल गांधी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. इसमें आज संसद में हुई पूरी घटना की जानकारी दी गई है. जिस तरह का रवैया राहुल गांधी का है, उन्हें लगता है कि वो कानून से ऊपर हैं, गांधी परिवार खुद को कानून से ऊपर समझता है. राहुल गांधी ने नागालैंड की महिला सांसद के साथ भी बहुत ही अहंकारी तरीके से बदसलूकी की. राहुल गांधी ने शारीरिक हमला और उकसाने का काम किया है. कांग्रेस की हालत खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे जैसी हो गई है। हमने धारा 109, 115, 117, 125, 131 और 351 के तहत शिकायत दर्ज कराई है। धारा 109 हत्या के प्रयास की धारा है, धारा 117 जानबूझकर गंभीर चोट पहुंचाना है। शिकायत वडोदरा के सांसद ने दर्ज कराई है। 

राहुल गांधी ने कहा- भाजपा ध्यान भटका रही है

मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान राहुल गांधी ने कहा कि संसद में कोई हाथापाई नहीं हुई। दरअसल, भाजपा अडानी मुद्दे से ध्यान भटकाने के लिए नए-नए हथकंडे अपना रही है। उन्होंने कहा कि अडानी के खिलाफ अमेरिका में केस दर्ज किया गया। हम इस मामले पर सदन में चर्चा करना चाहते थे। लेकिन भाजपा ने इस मामले पर चर्चा न करने का पूरा प्रयास किया। इसी कड़ी में अमित शाह ने बाबा साहेब अंबेडकर पर बयान दिया। हमने इसके लिए माफी और इस्तीफे की मांग की लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया। राहुल गांधी ने आगे कहा कि आज जब हम संसद में घुसने की कोशिश कर रहे थे तो बीजेपी सांसद हाथ में डंडे लेकर खड़े थे और हमें रोक रहे थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *