हमारे यहां तो 25 साल का भी महत्व होता है: पीएम मोदी

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में संविधान पर चर्चा का जवाब देते हुए कहा कि आजादी के समय भारत को लेकर कई आशंकाएं थीं, लेकिन हमारे संविधान ने उन सभी को गलत साबित करते हुए देश को एक मजबूत लोकतंत्र बनाया। उन्होंने संविधान निर्माताओं और देश के नागरिकों को नमन करते हुए कहा कि हमारा लोकतंत्र प्राचीन समय से ही दुनिया के लिए प्रेरणा रहा है, इसलिए भारत को मदर ऑफ डेमोक्रेसी कहा जाता है। पीएम ने कहा कि हमारे संविधान की अपेक्षा एकता की है। मातृभाषा को दबाकर देश के जनमानस को संस्कारित नहीं कर सकते हैं। नई शिक्षा नीति में मातृभाषा को जगह दी गई है. काशी-तमिल संगमम आज एक बहुत बड़ा संस्थागत हुआ है। ये समाज को मजबूती देने का प्रयास है। संविधान के आज 75 साल हो रहे हैं, लेकिन हमारे यहां तो 25 साल, 50 साल का भी महत्व होता है, लेकिन जरा याद करें क्या हुआ था। हमारे देश में आपातकाल लाया गया, संविधान को नोच लिया गया. संवैधानिक व्यवस्थाओं को खत्म कर दिया गया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *