घर के इन जगहों पर भूलकर भी न रखें पैसा, पैर जकड़ के बैठ जाएगी कंगाली, जानें ज्योतिष से पूरी बात

क्या आप जानते हैं कि घर में पैसे रखने का स्थान भी आपकी आर्थिक स्थिति पर असर डाल सकता है.  वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में कुछ ऐसे स्थान होते हैं जहां पैसा रखने से सकारात्मक ऊर्जा रुक जाती है, जिस वजह से गरीबी, कर्ज और अधिक खर्च जैसी समस्याएं हो सकती हैं. अगर आपको इस बारे में कुछ नहीं पता है तो आइए जानते हैं वास्तु के अनुसार किन जगहों पर आपको पैसे रखने से बचना चाहिए, ताकि धन और समृद्धि हमेशा आपके साथ रहे.

घर की तिजोरी
ज्योतिष गौरव दीक्षित के मुताबिक, वास्तु शास्त्र में घर की तिजोरी को एक निश्चित दिशा में रखना चाहिए. तिजोरी को कभी भी अंधेरी जगह पर नहीं रखना चाहिए. अगर तिजोरी को अंधेरी जगह पर रखा जाए तो इससे घर में धन की कमी और आर्थिक परेशानियां हो सकती हैं. इसी तरह तिजोरी को भी ऐसे स्थान पर नहीं रखना चाहिए जहां हवा का संचार न हो, क्योंकि इससे धन की कमी और आर्थिक संकट हो सकता है. वास्तु में माना जाता है कि तिजोरी का स्थान घर की उत्तर या उत्तर-पूर्व दिशा में होना चाहिए, जहां सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह होता है.

दीवार के पास शौचालय या बाथरूम
घर में पैसे रखने का एक और स्थान जिसे वास्तु शास्त्र में गलत माना जाता है, वह है दीवार के पास. अगर आप अपना पैसा ऐसे स्थान पर रखते हैं जहां दीवार के पास शौचालय या बाथरूम हो तो इससे भी वास्तु दोष हो सकता है। माना जाता है कि ऐसी जगहों पर पैसे रखने से पैसा टिकता नहीं है और फिजूलखर्ची भी बढ़ती है। परिणामस्वरूप आर्थिक संकट एवं धन विकार संभव है. इसलिए वास्तु शास्त्र के अनुसार धन को उस स्थान से दूर रखना चाहिए जहां शौचालय या स्नानघर हो.

दक्षिण दिशा में पैसा रखना
वास्तु के अनुसार दक्षिण दिशा में पैसा रखना भी गलत माना जाता है. दक्षिण दिशा को यम स्थान माना जाता है और यहां धन रखने से घर में दरिद्रता और धन की कमी हो सकती है. इस दिशा में पैसा रखने से घर में आर्थिक तंगी और दरिद्रता आती है, जिसका असर परिवार की खुशियों पर पड़ सकता है. इसलिए वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में धन रखने के लिए उत्तर, उत्तर-पूर्व और पूर्व दिशा सबसे अच्छी मानी जाती है. क्योंकि ये दिशाएं सकारात्मक ऊर्जा से भरपूर होती हैं और घर में समृद्धि लाती हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *