मट्टन जेल और कुलगाम में 4 ठिकानो पर छापेमारी, कई डिजिटल डिवाइस बरामद

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर पुलिस के काउंटर इंटेलीजेंस कश्मीर (सीआईके) विंग ने शनिवार को अनंतनाग में जिला जेल मट्टन और कुलगाम जिले के सोनीगाम व चवलगाम में चार जगहों पर छापेमारी की। मौके पर कुछ डिजिटल उपकरण, सेलफोन और टेबलेट बरामद किए हैं इनकी जांच की जा रही है। कुछ दिन पहले सीआईके और प्रदेश जांच एजेंसी ने श्रीनगर सेंट्रल जेल में भी तलाशी ली थी। जेल में सीआईके के दल ने बैरकों की तलाशी ली। वहां बंद कुछ आतंकियों और ओवरग्राउंड वर्करों से भी पूछताछ की। सोनीगाम और चवलगाम में सीआइके ने आतंकियों के तीन पुराने ओवरग्राउंड वर्करों के घरों की तलाशी ली। तलाशी के दौरान पुलिस ने संबधित लोगों से पूछताछ भी की है।
सीआइके ने किसी को गिरफ्तार करने या हिरासत में लिए जाने की पुष्टि नहीं की है, लेकिन यह जरूर बताया कि कुछ सेलफोन और टैबलेट के अलावा कुछ अन्य डिजिटल उपकरण बरामद किए हैं। संबंधित अधिकारियों ने बताया कि आतंकियों और उनके पारिस्थितिक तंत्र के समूल नाश के अपने अभियान के तहत सीआईके को पता चला कि मट्टन स्थित जिला कारावास में बंद कुछ आतंकी व आतंकियों के ओवरग्राउंड वर्कर विभिन्न माध्यमों के जरिए घाटी के भीतर ही नहीं सीमा पार बैठे आतंकी हैंडलरों के साथ संपर्क में हैं। जेल में बंद यह तत्व घाटी में आतंकी गतिविधियों के संचालन और आतंकी संगठनों की भर्ती में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *