फैशन सिर्फ महंगे ब्रांड या डिजाइनर कपड़ों तक सीमित नहीं: भूमि पेडनेकर

मुंबई । फैशन सिर्फ महंगे ब्रांड या डिजाइनर कपड़ों तक सीमित नहीं है, बल्कि यह सहजता, सरलता और समाज से जुड़ाव का प्रतीक होना चाहिए। यह कहना है बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री भूमि पेडनेकर का। हाल ही में एक कार्यक्रम में भूमि ने खुलासा किया कि दिल्ली में पढ़ाई के दौरान वह सरोजनी नगर से कपड़े खरीदती थीं और फिर अपनी सोच के अनुसार उन कपड़ों में बदलाव करवाकर नई ड्रेस तैयार करती थीं। भूमि का कहना है, फैशन को लेकर समझदारी होना जरूरी है। यह जरूरी नहीं कि महंगे कपड़े ही फैशन कहलाएं। कम बजट में भी अपनी रचनात्मकता से फैशन को नए आयाम दिया जा सकता है। पर्यावरण संरक्षण पर भी भूमि ने अपनी राय साझा की। उनका कहना है कि कोरोना महामारी के बाद उन्होंने फैशन के इस पहलू को भी समझा कि यह कैसे पर्यावरण संरक्षण में योगदान दे सकता है। वह कहती हैं, हमारे आसपास के वातावरण को संभालने में फैशन एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है।
भूमि ने अपने फैशन आइकॉन के रूप में दिग्गज अभिनेत्री रेखा का जिक्र किया। उन्होंने कहा, रेखा जी के लिबास और उनकी व्यक्तिगत शैली ने मुझे और अनगिनत लोगों को प्रेरित किया है। उनका व्यक्तित्व और आकर्षण उनके पहनावे से झलकता है, और यही फैशन की असली ताकत है। भूमि ने यह भी कहा कि फैशन को मौसम, परंपराओं और अपनी सोच के अनुसार ढालना चाहिए। उनके अनुसार, आधुनिक दिखने का मतलब सिर्फ आधुनिक कपड़े पहनना नहीं है, बल्कि आधुनिक सोच रखना ज्यादा महत्वपूर्ण है।
उन्होंने कहा, वास्तविक फैशन वह है, जो रंग, रूप, जाति, वर्ग और क्षेत्र जैसी सीमाओं से परे हो। भूमि का यह दृष्टिकोण न केवल उनके व्यक्तिगत अनुभव को दर्शाता है, बल्कि यह भी दिखाता है कि फैशन केवल बाहरी दिखावे का साधन नहीं, बल्कि व्यक्तित्व और विचारधारा का प्रतिबिंब है। उनकी सोच फैशन को एक नई और गहरी परिभाषा देती है, जो सरलता, समाज और स्थिरता से जुड़ी हुई है। बता दें कि हाल ही में एक इंटरव्यू में भूमि ने अपने फैशन के सफर और सोच के बारे में खुलकर बात की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *