दो पक्षों में हुई जमकर मारपीट, चार लोग हुए घायल, उपचार के लिए सिम्स में भर्ती

बिलासपुर। सरकंडा थाना क्षेत्र के अंतर्गत  किसान पारा के रहने वाले दो पक्षों में विवाद हो गया विवाद इतना बढ़ गया कि नौबत मारपीट तक आ पहुंची। झगड़ा महिला और पुरुष के बीच होने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल भी हो रहा है वीडियो में देख सकते है कि किस तरह से दोनों पक्षों में युद्ध छिड़ा हुआ है मिली जानकारी के अनुसार किसान पारा के रहने वाले कुछ परिवार शादी या अन्य समारोह में पगड़ी बांधने का कार्य करते है इसी में पैसे की लेनदेन को लेकर पक्षों में विवाद छिड़ गया।जिसमें एक युवक के सिर पर गंभीर चोट आई है और तीन अन्य को चोट लगी हुई है इन घायल चारों का इलाज सिम्स में किया जा रहा है। दोनों पक्षों पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की करवाई कर रही है।
वही इस मारपीट की घटना को लेकर सरकंडा थाना प्रभारी निलेश पांडे ने बताया कि यह घटना गुरुवार की रात का है।जहां पर राज केवट और प्रिया मानिकपुरी के बीच में विवाद हुआ था।इस विवाद में दोनों पक्ष से कुल चार लोग घायल हुए है।जहां इनकी शिकायत पर अपराध दर्ज कर लिया गया।मामले की जांच की जा रही हुआ।जांच के बाद कार्रवाई की जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *