अमेरिका के न्यू जर्सी में देर रात दिखे सैकड़ों रहस्यमयी ड्रोन, मची खलबली 

न्यू जर्सी। अमेरिका के न्यू जर्सी, न्यूयॉर्क, पेन्सिल्वेनिया और मैरीलैंड में सैकड़ों रहस्यमयी ड्रोन देने से खलबली मच गई। इससे देर रात तक अफरातफरी चलती रही। इसके बाद खुद नव निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया। रहस्यमयी ड्रोन को लेकर डोनाल्ड ट्रंप ने तो सीधा बाइडेन सरकार पर ही निशाना साध दिया। उन्होंने सोशल मीडिया साइट ट्रुथ पर पोस्ट भी किया। उन्होंने पोस्ट करते हुए लिखा, पूरे देश में रहस्यमयी ड्रोन देखे जाने की खबरें। क्या यह वास्तव में हमारी सरकार की जानकारी के बिना हो सकता है? मुझे नहीं लगता! लोगों को अभी बताइए… अन्यथा, उन्हें मार गिराइए…।
हालांकि व्हाइट हाउस की तरफ से भी आसमान में उड़ रहे रहस्यमयी ड्रोन को लेकर व्हाइट हाउस ने बढ़ती चिंताओं के बावजूद, व्हाइट हाउस ने कल कहा कि होमलैंड सुरक्षा विभाग, एफबीआई और राज्य और स्थानीय कानून प्रवर्तन एजेंसियां ​​”किसी भी कथित रहस्यमयी ड्रोन देखे जाने की पुष्टि करने में सक्षम नहीं हैं। अमेरिकी सीक्रेट सर्विस ने पुष्टि की कि फिलहाल न्यू जर्सी या न्यूयॉर्क में या उसके आसपास कोई ड्रोन संचालित नहीं हो रही है। न्यूयॉर्क की गवर्नर कैथी होचुल ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि हालांकि उन्हें पता है कि न्यूयॉर्क के लोगों ने इस सप्ताह ड्रोन देखे हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *