BBL 2024-25 में 8 टीमों के बीच होगी ट्रॉफी के लिए कड़ी टक्कर, कुल 44 मैच

BBL 2024-25: बिग बैश लीग के 14वें सीजन का रविवार, 15 दिसंबर से आगाज हो रहा है। पहले ही मैच में 5 बार की चैंपियन पर्थ स्कॉर्चर्स का सामना सितारों से सजी मेलबर्न स्टार्स से होगा। साथ ही मौजूदा चैंपियन ब्रिस्बेन हीट 18 दिसंबर को मेलबर्न स्टार्स के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी।

BBL 2024-25 में 8 टीमों के बीच चमचमाती ट्रॉफी के लिए जंग होगी। इस दौरान कुल 44 मुकाबले खेले जाएंगे। ग्रुप स्‍टेज में सभी टीमों के बीच कुछ 40 मैच होंगे। ऑस्‍ट्रेलिया के ज्‍यादातर स्‍टार खिलाड़ी इन दिनों भारतीय टीम के खिलाफ बॉर्डर गावस्‍कर ट्रॉफी खेलने में व्‍यस्‍त हैं। ऐसे में यह प्‍लेयर BBL के पहले हाफ में हिस्‍सा नहीं ले पाएंगे। हालांकि, कई इंटरेशनल क्रिकेटर्स ने 14वें संस्करण के लिए साइन अप किया है।

बिग बैश लीग 2024-25 कब से शुरू हो रही है?
बिग बैश लीग 2024-25 का 14वां सीजन रविवार, 15 दिसंबर से शुरू होगा। नॉकआउट गेम 21, 22 और 24 जनवरी को खेले जाएंगे और फाइनल 27 जनवरी को खेला जाएगा।

बिग बैश लीग 2024-25 के मैच किस समय शुरू होंगे?
बिग बैश लीग 2024-25 के मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 1:45 बजे शुरू होंगे। डबल-हेडर फिक्स्चर 12:35 और दोपहर 3:45 बजे शुरू होंगे।​

बिग बैश लीग 2024-25 के मैच टीवी पर कहां लाइव देख सकते हैं?
भारतीय क्रिकेट फैंस स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर बिग बैश लीग 2024-254 का लाइव प्रसारण देख सकते हैं।

बिग बैश लीग 2024-25 के मैच की लाइव स्‍ट्रीमिंग कैसे देख सकते हैं?
भारत में बिग बैश लीग 2024-25 के मैच की लाइव स्‍ट्रीमिंग डिज्‍नी + हॉटस्टार एप पर उपलब्‍ध होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *