बेगूसराय में फिर पकड़ा गया पकड़ौआ विवाह का दौर, BPSC शिक्षक की जबरन शादी

बेगूसराय: पकड़ौआ विवाह की जननी कही जाने वाली बिहार का बेगूसराय एक बार फिर चर्चा में है. शहर में एक बार फिर पकड़ौआ विवाह का दौर शुरू हो गया है. पकड़ौआ विवाह का ताजा मामला मुफस्सिल थाना क्षेत्र का है, जहां एक टीचर की जबरदस्ती शादी करवा दी गई. घटना क्षेत्र के जिनेंदपुर पंचायत की है, यहां पर लोगों ने BPSC शिक्षक की एक मंदिर में जबरन शादी कर दी. हालांकि लड़की पक्ष का कहना है कि युवक और नव विवाहित युवती का लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था, लेकिन अवनीश की शिक्षक में नियुक्ति होने के बाद उसने ने शादी से मना कर दिया. ऐसे में परिजनों को यह कदम उठाना पड़ा.

4 साल से चल रहा था अफयेर
जानकारी के अनुसार युवक सदर प्रखंड के रजौड़ा सिकंदरपुर का रहने वाला है. अवनीश का 4 सालों से एक एएनएम की ट्रेनिंग ले रही लड़की के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. युवती ने बताया कि अवनीश ने कई बार उसे होटल में भी बुलाया गया था, जहां साथ बैठकर उन्होंने नाश्ता पानी भी किया था. ऐसे में अब जब युवक की नौकरी लग गई तब वह शादी से इनकार करने लगा.

पकड़ कर करवा दी शादी
युवती ने बताया कि 10 दिन पहले भी युवक ने उसे अपने स्कूल पर बुलाया था, जहां उसने शादी से इंकार की बात कही थी. ऐसे में जब बीती शाम युवक उससे मिलने पहुंचा उसी वक्त ग्रामीणों की नजर पड़ गई और लोगों ने पकड़कर जबरन उसकी शादी एक मंदिर में करवा दी. इस मामले में अभी तक किसी भी पक्ष ने पुलिस में शिकायत नहीं की है, लेकिन एक बार फिर से पकड़ौआ विवाह का दौर बेगूसराय में चर्चा का विषय बना हुआ है.

एक बार फिर पकड़ौआ विवाह का दौर हुआ शुरू
बेगूसराय 1980 के दशक में पकड़ौआ विवाह को लेकर चर्चा में रहा था और उस वक्त दर्जनों युवक युवतियों की जबरन शादी कराई गई थी. हालांकि अब यह प्रथा पूरी तरह बंद हो गई, लेकिन अब जब बड़े पैमाने पर शिक्षकों की बहाली हुई है तब यह दौर एक बार फिर शुरू हो रहा है. ऐसे में कहा जा सकता है कि बेगूसराय अपना इतिहास एक बार फिर दोहरा रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *