हाथ की इस रेखा के कारण अधूरी रह जाती है प्रेम कहानी, जानें कैसी रहेगी आपकी लव लाइफ

हस्तरेखा शास्त्र में बताया गया है कि व्यक्ति का भाग्य उसके हाथों की लकीरों को देखकर भी बताया जा सकता है और ना सिर्फ भाग्य बल्कि उसके जीवन से जुड़े कई क्षेत्रों के बारे में हाथों को लकीरों को पढ़कर बताया जा सकता है. इसी कड़ी में आज हम हथेली की एक ऐसी लकीर के बारे में आपको जानकारी देंगे, जिससे की ये जाना जा सकता है कि आप अपने प्यार के मामले में कितने लकी हैं. इस विषय में अधिक जानकारी दे रहे हैं भोपाल निवासी ज्योतिष आचार्य पंडित योगेश चौरे.

जी हां, हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार मानव की हथेली पर विवाह रेखा ऐसी होती हैं, जिनसे आपका वैवाहिक जीवन जुड़ा होता है. इसके साथ ही हथेली पर बनी इस विशेष रेखा को देखकर आप जान सकते हैं कि आपको आपका प्यार मिलेगा या फिर आपकी प्रेम कहानी बीच में अधूरी रह जाएगी. तो आइए जानते हैं कौन सी हैं वो रेखाएं.

हथेली में कहां देखें विवाह और प्रेम रेखा
हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार, हथेली में कनिष्ठिका (छोटी) अंगुली के पास जो रेखाएं मौजूद होती हैं, उन्हें प्रेम रेखा और विवाह रेखा कहा जाता है. इन रेखाओं को देखकर पता लगाया जा सकता है कि व्यक्ति का प्रेम संबंध या फिर वैवाहिक जीवन कैसा रहेगा. कई बार इस जगह बहुत सारी रेखाएं होती हैं, जो कि लव अफेयर्स या वैवाहिक जीवन को दर्शाती हैं.

अधूरी प्रेम कहानी को दर्शाती है ये रेखा
हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार, अगर किसी व्यक्ति के मंगल और बुद्ध पर्वत पर एक साथ बहुत सी रेखाएं बनी हैं तो यह आपकी लव लाइफ में मुश्किलों का संकेत सहित अधूरी प्रेम कहानी को भी दर्शाती हैं.

ये रेखा बताती है कैसे घर में होगा आपका रिश्ता
हथेली पर मौजूद विवाह रेखा यदि सूर्य रेखा को छूती हुई गुजरती है तो यह बहुत अच्छा संकेत माना जाता है. माना जाता है कि ऐसे लोगों का रिश्ता बेहद अमीर, समृद्ध और संपन्न परिवार में होता है.

तलाक के संकेत देती है ये रेखा
वहीं अगर किसी व्यक्ति की विवाह रेखा दो भागों में बंटी हुई होती है तो ऐसी में तलाक की संभावनाएं बनती हैं.

टूटी-फूटी विवाह रेखा
हस्तरेखा शास्त्री ने बताया कि अगर किसी व्यक्ति की विवाह रेखा काफी टूटी-फूटी या कटी हुई है तो ऐसे में विवाह या फिर प्रेम संबंधों में कई अड़चने आती है और रिश्ते टूटते-बिगड़ते रहते हैं.

वहीं अगर हथेली पर विवाह रेखा काफी स्पष्ट और साफ है तो ऐसे में सफल वैवाहिक जीवन का संकेत मिलता है या फिर प्रेम संबंधों में भी सफलता मिलती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *