‘टॉप 10 मोस्ट सर्च्ड एक्टर्स’ की लिस्ट में हिना खान का नाम, लेकिन इस लिस्ट में शामिल होने पर जताई नाराजगी

ये रिश्ता क्या कहलाता है की अक्षरा उर्फ हिना खान इस वक्त बहुत बुरे फेज से गुजर रही हैं। वह ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हैं। जब से हिना खान ने अपनी बीमारी का खुलासा किया है, वो खूब सुर्खियां बटोर रही हैं। हाल ही में, वह इसी के चलते गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किए गए एक्टर्स की लिस्ट में शुमार हो गई हैं। 

हाल ही में, गूगल ने दुनिया के उन 10 सितारों का नाम जारी किया है, जिसे 2024 में सबसे ज्यादा सर्च किया गया है। इस लिस्ट में हिना खान का भी नाम शामिल है। वह कैंसर के चलते सबसे ज्यादा सर्च की गईं स्टार हैं। लोग सोशल मीडिया पर उन्हें बधाइयां दे रहे हैं। हालांकि, हिना इस बात से खुश नहीं हैं। उन्होंने पोस्ट शेयर कर कहा है कि यह उनके लिए कोई खुशी या अचीवमेंट की बात नहीं है।

हिना खान ने गूगल मोस्ट सर्च्ड एक्टर्स की लिस्ट वाले एक पोस्ट को इंस्टाग्राम स्टोरी पर रीशेयर किया है और कैप्शन में लिखा है, "मैं देख रही हूं कि बहुत से लोग इस नई उपलब्धि पर पोस्ट कर रहे हैं और मुझे बधाई दे रहे हैं, लेकिन ईमानदारी से कहूं तो मेरे लिए यह न तो कोई उपलब्धि है और न ही गर्व करने लायक बात है। भगवान न करे किसी को उनकी बीमारी या स्वास्थ्य संबंधी कठिनाई के कारण गूगल पर सर्च किया जाए।"

टीवी एक्ट्रेस चाहती हैं कि लोग उन्हें किसी बीमारी नहीं बल्कि उनके काम के बारे में जानने के लिए सर्च करें। एक्ट्रेस ने लिखा, "मैंने हमेशा लोगों के मेरे सफर के प्रति वास्तविक सम्मान और आदर की सराहना की है। इन कठिन समय में मैं चाहती हूं कि मेरे काम और मेरी उपलब्धियों के लिए Google पर खोजा जाए या जाना जाए या स्वीकार किया जाए। ठीक वैसे ही जैसे मैं अपने निदान से पहले और उसके दौरान थी।"

अस्पताल से डिस्चार्ज हुईं हिना खान 
हाल ही में, हिना खान 15-20 दिन बाद अस्पताल से डिस्चार्ज होकर घर लौटीं। इस दौरान वह फिजिकली और मेंटली एक ट्रॉमा से गुजरीं लेकिन उन्होंने मुश्किल समय में भी खुद को मजबूत बनाए रखा है। उन्होंने लोगों को सलाह दी कि किसी भी मुश्किल समय में चेहरे की मुस्कुराना नहीं भूलना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *