दुबई में प्रदीप मिश्रा की कथा में पहुंचे महादेव सट्टा ऐप के सरगना सौरभ और रवि, पैर छूते और फूल बरसाते नजर आए

रायपुर: महादेवबुक सट्टा ऐप के जरिए युवाओं को ऑनलाइन सट्टे की लत लगाकर कई लोगों को बर्बाद करने वाले सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल की तलाश पुलिस, ईडी और सीबीआई कर रही है, वहीं दूसरी तरफ दोनों मशहूर कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा के साथ नजर आ रहे हैं।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो

दोनों दुबई में पंडित मिश्रा के कार्यक्रम में नजर आए। दोनों उनके पैर छूते और फूल बरसाते नजर आ रहे हैं। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इससे सौरभ और रवि को लेकर जांच एजेंसियों का दोहरा रवैया सामने आया है। गौरतलब है कि दुबई के मेरिडियन होटल एंड कॉन्फ्रेंस सेंटर में पंडित मिश्रा की कथा का आयोजन किया गया था। इसमें महादेव सट्टा के सरगना सौरभ चंद्राकर और उनके साथी रवि उप्पल भी अपने परिवार के साथ शामिल हुए थे। इसके वायरल वीडियो में कथावाचक मिश्रा सौरभ चंद्राकर को 'यजमान' कहते नजर आ रहे हैं।

जांच और गिरफ्तारी के नाम पर औपचारिकता

महादेव सट्टा ऐप के खुलासे के बाद से पुलिस सौरभ और रवि के अलावा शुभम सोनी की तलाश कर रही है। पुलिस उसे गिरफ्तार नहीं कर पाई थी। फिर ईडी ने मामले की जांच शुरू की। कुछ गिरफ्तारियां भी हुईं। इसके बाद मामला एसीबी को दे दिया गया। एसीबी ने भी कुछ आरोपियों को गिरफ्तार किया। मामला सीबीआई को दे दिया गया है। लेकिन अब तक सौरभ और उसके साथियों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *