सांसें रोक देने वाले मैच में जिम्बाब्वे ने अफगानिस्तान को हराया, अंतिम गेंद पर मिली जीत

Zimbabwe vs Afghanistan: अफगानिस्तान क्रिकेट टीम इस समय जिम्बाब्वे के दौरे पर है. जहां राशिद खान की टीम को तीन मैचों की टी20 सीरीज, तीन मैचों की वनडे सीरीज और दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. अफगानिस्तान के जिम्बाब्वे दौरे की शुरुआत बुधवार, 11 दिसंबर को पहले टी20 के साथ हुई. यह मैच किसी ब्लॉकबस्टर मूवी से कम नहीं रहा. इस मैच में रोमांच की सारी हदें पार हो गईं. जिम्बाब्वे ने अंतिम गेंद पर पहला टी20 जीता और सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली. 

अफगानिस्तान ने पहले टी20 में 20 ओवर में 6 विकेट पर 144 रन बनाए थे. जवाब में मेजबान जिम्बाब्वे ने अंतिम गेंद पर 4 विकेट शेष रहते हुए मैच जीत लिया. हालांकि, आखिरी आठ गेंद में जिम्बाब्वे को 17 रन बनाने थे, उनके 6 विकेट गिर चुके थे. तब ऐसा लग रहा था कि अफगानिस्तान टीम यह मैच जीत लेगी, लेकिन अंत में बाजी पलट गई. 

ऐसा रहा पूरे मैच का हाल 

पहले बैटिंग करने उतरी अफगानिस्तान की शुरुआत अच्छी नहीं रही. रहमानुल्लाह गुरबाज खाता खोले बिना ही आउट हो गए. फिर सेदिकुल्लाह अटल भी सिर्फ तीन रन बनाकर पवेलियन लौट गए. चार नंबर पर इशाक खान भी एक रन ही बना सके. 33 रनों पर चौथा विकेट हजरतुल्लाह जजई (20) के रूप में गिरा. फिर 58 के कुल स्कोर पर अजमतुल्लाह जजई भी 13 रन बनाकर आउट हो गए. 

11वें ओवर में अफगानिस्तान का स्कोर 5 विकेट पर सिर्फ 58 रन था. इसके बाद करीम जनात और मोहम्मद नबी ने पूरा पासा पलट दिया. दोनों ने खूब धुनाई की और स्कोर 19वें ओवर में 137 पहुंचा दिया. नबी ने 5 चौकों और एक छक्के की मदद से 44 रन बनाए. वहीं जनात ने 49 गेंद में नाबाद 54 रनों की पारी खेली. जनात के बल्ले से 5 चौके निकले. 

जवाब में जिम्बाब्वे की शुरुआत धीमी रही. एक समय उनका स्कोर 13.1 ओवर में एक विकेट पर 86 रन था. तब ऐसा लग रहा था कि सिकंदर रजा की टीम आसानी से लक्ष्य का पीछा कर लेगी, लेकिन फिर अफगान टीम ने जबरदस्त वापसी की और मैच अपनी झोली में कर लिया. 18.4 ओवर में जिम्बाब्वे का स्कोर 6 विकेट पर 128 रन था. पूरा मैच अब अफगानिस्तान के हाथ में था, लेकिन अंत में जिम्बाब्वे ने जीत दर्ज की. जिम्बाब्वे के लिए ब्रायन ब्रेनेट ने 49 और डियोन मेयर्स ने 32 रनों की पारी खेली. अंत में तशिंगा मुसेकिवा 13 गेंद में 16 और वेलिंग्टन मसाकादजा दो गेंद में 6 रनों पर नाबाद लौटे. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *