कुंभ मेला जाना है तो फौरन कराएं इन बजट-फ्रेंडली होटल में रूम बुक, टेंट सिटी भी है खास, करीब से देखें अद्भुत नजारा

आने वाले नए साल का हर किसी को इंतजार है. यह इंतजार इसलिए भी खास हो जाता है क्योंकि वर्ष 2025 जनवरी महीने में महांकुभ मेला का आयोजन होने वाला है. साल 2025 में कुंभ मेला का आयोजन प्रयागराज में किया जाएगा. प्रत्येक 12 साल में एक बार महाकुंभ मेला आयोजित किया जाता है. नए साल में 13 जनवरी (सोमवार का दिन) को इस धार्मिक महापर्व का शुभारंभ होगा और इसका समापन 26 फरवरी को होगा. पहला स्नान पौष पूर्णिमा के दिन और आखिरी शाही स्नान महाशिवरात्रि के दिन होगा. कुंभ मेले में देश क्या, विदेशों से भी लाखों श्रद्धालु संगम में डुबकी लगाने आते हैं.

यह मेला दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक मेला है, जिसे महापर्व भी कहा जाता है. कुंभ का आयोजन हरिद्वार, उज्जैन, प्रयागराज और नासिक में होता है. यदि आप इस पावन उत्सव का हिस्सा बनना चाहते हैं तो यहां जरूर जाएं. गंगा और यमुना नदी में डुबकी लगाकर अपने सारे पापों को धो सकते हैं. मोक्ष की प्राप्ति कर सकते हैं. प्रयागराज जाने के लिए सभी बड़े शहरों से ट्रेन, सड़क और फ्लाइट उड़ान भरती है. यदि आप यहां पहुंच जाएं तो आपको ठहरने के लिए भी बेस्ट होटल, होमस्टे की सुविधा उचित कीमत पर उपलब्ध मिल जाएगी. हालांकि, महाकुंभ मेला में लाखों श्रद्धालु पहुंचते हैं, इसलिए बेहतर है कि आप पहले से ही होटल, स्टेहोम में अपने लिए कमरे बुक कर लें. आप ऑनलाइन भी होटल सर्च कर सकते हैं.

प्रयागराज जाएं तो कहां ठहरें?
प्रयागराज में आपके लिए ठहरने के कई विकल्प मौजूद हैं. आप कम बजट में भी कई होटलों में से एक अपने लिए चुन सकते हैं. यदि आप महाकुंभ महोत्सव जाना चाहते हैं, तो आप टेंट सिटी में भी रह सकते हैं. प्रयागराज में रहने वाले स्थानीय लोग भी कुंभ और महाकुंभ के दौरान तीर्थयात्रियों को अपने घरों में इस्तेमाल न किए गए कमरे किराए पर देते हैं. शहर में रहने के लिए ये अधिक किफायती विकल्प हो सकते हैं.

प्रयागराज शहर में रहने के लिए कई रेंज में आपको लग्जूरियस होटल से लेकर बजट-फ्रेंडली होटल मिल जाएंगे. यहां आपको हर तरह की बेसिक सुविधाएं प्राप्त होंगी.

मेला वाले क्षेत्र में भी रुक सकते हैं
प्ररायगराज में महाकुंभ मेला के दौरान आपको ठहरने के लिए कई विकल्प प्रदान करता है. आप होटल के साथ ही यहां टेंट सिटी में भी रहकर भी इस महापर्व को करीब से महसूस कर सकते हैं. महाकुंभ मेले में टेंट सिटी त्रिवेणी संगम के पास आरामदायक आवास प्रदान करते हैं. यहां आपको बेसिक टेंट से लेकर प्राइवेट सुविधाएं भी प्राप्त होंगी. यहां रहकर आपको इस त्योहार के सांस्कृतिक विविधता में डूबने का भरपूर मौका मिलेगा. साथ ही आप यहां होने वाले अनुष्ठानों, पवित्र स्नान और आध्यात्मिक कार्यक्रमों में आसानी से पहुंच भी सकते हैं.

सुविधाएं- टेंट सिटी में आपको वॉटर स्पोर्ट्स, फायर, वॉटर रेसिस्टेंट, मल्टी कुजींस, चौबीसों घंटे गेस्ट सर्विस, फर्स्ट एड की सुविधा, मेडिटेशन और योग सेंटर की सुविधाएं उपलब्ध मिलेंगी. टेंट कॉलोनी में आप विला, स्विस कॉटेज, महाराजा कॉटेज अपने लिए सेलेक्ट कर सकते हैं. ये त्रिवेणी संगर से मात्र 1 से 2 किलोमीटर की दूरी पर ही होंगे. यहां रेस्टोरेंट, बाथरूम, वाईफाई, ड्राई क्लीनिंग, टीवी, सीसीटीवी आदि सुविधाएं दी जाएंगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *