सदन में टीशर्ट पहनकर तमाशा क्यों, राहुल गांधी पर भड़के केंद्रीय मंत्री रिजिजू

नई दिल्ली। संसद में अडानी, जॉर्ज सोरोस से सोनिया गांधी के संबंध जैसे मुद्दों को लेकर हंगामा जारी है। सोमवार को राहुल गांधी ने पीएम मोदी और गौतम अडानी के मुखौटा लाए दो सांसदों का मॉक इंटरव्यू भी लिया था, लेकिन अंदर लोकसभा और राज्यसभा में हंगामा जारी रहा और दोनों सदनों को कई बार स्थगित भी करना पड़ा था। इस बीच केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने राहुल गांधी और कांग्रेस पर तमाशा करने का आरोप लगाया था। उन्होंने कहा कि ये लोग सदन की कार्यवाही नहीं चलने दे रहे हैं। आखिर कांग्रेस टीशर्ट पहनकर तमाशा क्यों करती है। 

मंगलवार को भी संसद की कार्य़वाही शुरू होते ही स्थगित 
इस बीच मंगलवार को एक बार संसद की कार्य़वाही शुरू होते ही स्थगित हो गई। किरेन रिजिजू ने कहा कि राहुल गांधी को समझाने की जरूरत है। हमारे पास बिल पास कराने के लिए जरूरी संख्या है। कांग्रेस सदन की गरिमा का ख्याल रखें और चर्चा में हिस्सा लेना चाहिए। वहीं अडानी मामले पर कांग्रेस के प्रदर्शन पर भी रिजिजू ने सवाल उठाए। रिजिजू ने कहा कि अमेरिकी अदालत के मामले को लेकर यहां तमाशा करने से क्या फायदा होगा। राज्यसभा में तो सभी दलों के सांसद चाहते हैं कि सदन चले। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मैं एक बात साफ कर दूं कि जनता के हित के लिए जो भी बिल लाने होंगे, हम लेकर आएंगे, लेकिन हम चाहते हैं कि बिलों पर चर्चा हो। इसलिए एकतरफा पास नहीं करना चाहते। चर्चा होने से संसद की गरिमा बढ़ेगी। इस बीच सांसद प्रियंका गांधी ने कहा कि हम तो चर्चा चाहते हैं। सरकार ही सदन में परेशानी खड़ी कर रही है और संसद नहीं चलने दे रही है।बता दें राज्यसभा में भी सोमवार को हंगामा हुआ था और खरगे ने तो सीधे स्पीकर जगदीप धनखड़ पर ही सवाल उठा दिया और कहा कि आप तय करके आए हैं कि विपक्ष को बोलने ही नहीं दिया जाएगा। ऐसा करके आप लोकतंत्र की हत्या कर रहे हैं। आपने मंत्री को बोलने दिया, पर हमें मौका नहीं दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *