भोपाल। राजधानी के अरेरा हिल्स थाना इलाके में अपनी मां के गले पर ब्लेड से जानलेवा हमला करने वाले बेटे को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। वहीं गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती महिला की हालत में लगातार सुधार होने से उसकी हालत पूरी तरह खतरे से बाहर बताई गई है। आरोपी बेटा मां के बिना बताए कहीं भी आने-जाने से नाराज रहता था। इसी बात को लेकर उसने गुस्से में ब्लेड से गले पर वार किया था। आरोपी बेटे के खिलाफ हत्या का प्रयास का प्रकरण दर्ज किया गया है। पुलिस के मुताबिक भीम नगर अरेरा हिल्स में परिवार सहित रहने वाला दीपक काले (33) पुताई का काम करता है। उसने बताया कि बीती 6 दिसंबर की सुबह वह मिसरोद क्षेत्र में अपने काम पर चला गया था। उसी दिन राहुल नगर में रहने वाले उसके मामा के बेटे शिवम की शादी का कार्यक्रम था। रिश्तेदारी में आयोजित शादी समारोह में शामिल होने के लिये दीपक की मां शांता बाई, पिता प्रकाश काले, छोटा भाई बाबू उर्फ दशरथ (29) और पत्नी संगीता तथा बच्चे राहुल नगर गए हुए थे। रात करीब साढ़े 8 बजे छोटे भाई दशरथ की दीपक से फोन पर बातचीत हुई तब उसने बताया कि मां राहुल नगर में मामा के घर पर नहीं हैं। दीपक ने अपने पड़ोसी मनोहर को फोन लगाकर मॉ के बारे में पूछा तो उसने बताया कि उसकी मां घर के सामने बैठी हैं। बाद में दीपक मिसरोद से काम के बाद मामा के घर गया और वहॉ से पत्नी संगीता और बच्चों को लेकर साथ रात करीब 10 बजे अपने घर भीम नगर लौट आया। घर आकर देखा तो उसकी मां शांता घर के किचिन वाले कमरे में जमीन पर खून से लथपथ हालत में पड़ी हैं। उसके गले पर किसी धारदार चीज से कटे हुए का घाव था, जिसमें से लगातार खून बह रहा था। वहीं मां के पास छोटा भाई दशरथ भी बैठा था। उसके हाथ व कपड़ों पर भी खून लगा देख उसने दशरथ से पूछताछ की। दशरथ ने उससे कहा कि मॉ आये दिन घर पर बिना बताए हर कहीं चली जाती है। आज भी मामा के घर शादी के कार्यक्रम से बिना बताए घर आ गई थीं। वह मॉ की इस तरह की हरकतो से बहुत परेशान हो गया है, इसी बात को लेकर उसका मॉ से विवाद हुआ था, और उसने गुस्से में आकर उसे ब्लेड से मारा है। दीपक ने फौरन ही मां को इलाज के लिये अस्पताल में भर्ती कराया। बाद में सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने आरोपी दशरथ को घर से गिरफ्तार कर लिया था।