‘द साबरमती रिपोर्ट’ अब ओटीटी पर, जानिए कब और कहां होगी स्ट्रीमिंग

निर्माता एकता कपूर और डायरेक्टर धीरज सरना की फिल्म द साबरमती रिपोर्ट को बीते महीने 15 नवंबर को बड़े पर्दे पर रिलीज किया गया। विक्रांत मैसी , राशि खन्ना और रिद्धि डोगरा स्टारर इस मूवी को दर्शकों ने काफी पसंद किया। इतना ही नहीं फिल्म क्रिटिक्स की तरफ से भी इस फिल्म को पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है। 

थिएटर्स में सफलता हासिन करने के बाद अब द साबरमती रिपोर्ट ओटीटी रिलीज को लेकर सुर्खियां बटोर रही है। हर कोई ये जानना चाहता है कि आखिर ये फिल्म कब और कहां ऑनलाइन रिलीज होगी। आइए इस मामले से जुड़ा एक लेटेस्ट अपडेट जानते हैं। 

ओटीटी पर यहां रिलीज होगी द साबरमती रिपोर्ट 
सिनेमाघरों में रिलीज होने के बाद अक्सर देखा जाता है कि फिल्में 45-60 दिन के भीतर डिजिटल प्लेटफॉर्म पर कदम रखती हैं। इसी आधार पर जल्द ही द साबरमती रिपोर्ट को भी ओटीटी पर उतारा जा सकता है। एकता कपूर के बालाजी फिल्म्स के बैनर तले बनने वाली द साबरमती रिपोर्ट के डिजिटल राइट्स ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 के पास हैं। 

इसी आधार पर आने वाले समय में आप इस मूवी का लुत्फ जी5 पर आसानी से उठा सकते हैं। हालांकि, अभी विक्रांत मैसी स्टारर इस मूवी की ओटीटी रिलीज डेट की जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि दिसंबर अंत और जनवरी के पहले हफ्ते की शुरुआत में इस मूवी को ऑनलाइन स्ट्रीम किया जा सकता है। 

क्या है द साबरमती रिपोर्ट की कहानी
साल 27 फरवरी 2002 में गुजरात के गोधरा में भीषड़ ट्रेन हादसा होता हुआ था। जिसमें 59 लोगों की जान चल गई थी। मरने वालों में ज्यादातर महिलाएं और बच्चे शामिल थे। इसी प्लॉट के पर्दे की पीछे की सच्चाई का ताना-बाना द साबरमती रिपोर्ट में दिखाया गया है। बता दें कि इस मूवी को लेकर काफी विवाद हुआ था। दूसरी ओर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फिल्म की प्रशंसा भी की थी। 

बॉक्स ऑफिस प्रदर्शन 
गौर किया जाए द साबरमती रिपोर्ट के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की तरफ तो इस मूवी को शुरुआत कुछ खास नहीं मिली थी और फिल्म ओपनिंग वीकेंड तक कुछ 6.40 करोड़ का कारोबार कर सकी। हालांकि, जैसी ही द साबरमती रिपोर्ट को देश के कई बड़े राज्यों में टैक्स फ्री किया गया तो उसके बाद फिल्म के कलेक्शन में उछाल आया। अब तक ये मूवी रिलीज के 25 दिन में 28 करोड़ आस-पास कमाई कर चुकी है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *