रेत की तस्करी का हुआ पर्दाफाश, पुलिस ने अवैध रेत से भरा मिनी ट्रक किया जब्त

रेत का अवैध परिवहन करते एक मिनी ट्रक को बुढ़ार पुलिस ने रेलवे अंडर ब्रिज के पास से पकड़ा है। पुलिस वाहन का पीछा कर रही थी, तभी अंडरब्रिज के पास मिनी ट्रक एक कार से टकरा गया और पीछे से पुलिस पहुंच गई चालक और मालिक के विरुद्ध पुलिस ने अपराध दर्ज कर वाहन को जब्त किया है।

बताया गया कि बुढ़ार थाना क्षेत्र के जरवाही सोन नदी से रेत का अवैध उत्खनन कर मिनी ट्रक में परिवहन किया जा रहा था। पुलिस को इसकी जानकारी मुखबिर के द्वारा मिली थी। पुलिस बुढार के सेटिंग मार्ग पर वाहन का इंतजार कर रही थीं। पुलिस देखकर रेत से भरा मिनी ट्रैक लेकर चालक रेलवे अंडर ब्रिज की ओर भागने लगा, जिसके बाद पुलिस वाहन का पीछा कर रही थी, तभी अंडर ब्रिज के पास अवैध रेत से भरा मिनी ट्रैक एक कार से टकरा गया। हालांकि कार सवार सभी सुरक्षित हैं। कार में लगा साइड ग्लास टूट गया, तभी पीछे से पुलिस पहुंच गई और पुलिस ने मिनी ट्रक के चालक को मौके से ही पकड़ लिया।

पकड़े गए चालाक ने बताया अपना नाम

राघवेन्द्र सिंह गोड़ पिता बदन सिंह गोड़ (32) निवासी ग्राम घोरवे ने बताया कि वाहन मालिक शिवम अवस्थी पिता शेषमणी अवस्थी (30) निवासी सेंटिन टोला के कहने पर वह जरवाही सोन नदी से अवैध रेत लेकर बुढार नगर डंप करने आ रहा था। तभी पुलिस ने रास्ते में यह कार्रवाई की है। पुलिस ने चालक व मालिक के विरुद्ध खनिज अधिनियम के साथ अन्य धाराओं पर मामला दर्ज किया है। थाना प्रभारी संजय जयसवाल बुढार ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर निरंतर कार्रवाई की जा रही है। अवैध कारोबार पर रोक लगाने का पुलिस पूरा प्रयास कर रही है। इसी क्रम में अवैध रेत से भरे मिनी ट्रक को जब्त किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *