बिहार शिक्षा विभाग का एक्शन, फर्जी हाजिरी लगाने वाले शिक्षकों के खिलाफ नोटिस जारी

पटना: बिहार में कई शिक्षकों ने ई-शिक्षा कोष एप का गलत इस्तेमाल किया है। ये शिक्षक स्कूल न आकर भी ऐप पर फर्जी हाजिरी लगा रहे थे। शिक्षा विभाग ने इस धांधली का पता लगाया और दोषी शिक्षकों को नोटिस भेजा है। हाजिरी के नियम भी सख्त कर दिए गए हैं। अब सेल्फी के साथ स्कूल की तस्वीर भी जरूरी है।

ई-शिक्षा कोष एप से फर्जी हाजिरी
जानकारी के अनुसार, बिहार के कई स्कूलों में शिक्षकों ने ई-शिक्षा कोष एप के जरिए फर्जी हाजिरी लगाई। शिक्षा विभाग ने सभी शिक्षकों को इस ऐप से हाजिरी लगाने का निर्देश दिया था। लेकिन कुछ शिक्षक पहले से अपनी सेल्फी लेकर साथी के मोबाइल से हाजिरी लगा देते थे। इस तरह वे बिना स्कूल आए ही हाजिरी लगा लेते थे। यह मामला सामने आने पर शिक्षा विभाग ने कार्रवाई की है।

अब शिक्षा विभाग ने जारी किया नोटिस
शिक्षा विभाग ने दोषी शिक्षकों को नोटिस जारी किया है। विभाग ने हाजिरी के नियमों में भी बदलाव किया है। अब शिक्षकों को सेल्फी के साथ स्कूल के कमरे या परिसर की भी तस्वीर लगानी होगी। माना जा रहा है कि यह नया नियम फर्जी हाजिरी रोकने में मदद करेगा।

क्या कह रहे शिक्षा अधिकारी
शिक्षा विभाग के अधिकारी ने कहा कि सभी शिक्षकों को ई-शिक्षा कोष एप से हाजिरी लगानी होगी। उन्होंने आगे कहा कि नए नियमों का हर हाल में पालन करना होगा। नए नियम के अनुसार, शिक्षकों को रोज नई सेल्फी और स्कूल की तस्वीर भी अपलोड करनी होगी। ऐसा नहीं करने पर शिक्षकों को अनुपस्थित माना जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *