अवध ओझा सर का बयान, इंटरव्यू रोकने पर कहा- ‘सच सामने आएगा’

दिल्ली: UPSE की तैयारी करवाने वाले अवध ओझा सर ने हाल ही में AAP(AAP) ज्वाइन की है। वह AAP की टिकट से दिल्ली विधानसभा का चुनाव लड़ सकते हैं। इस बीच, ओझा सर का एक इंटरव्यू सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है। 

आलोचना का शिकार हो रहे अवध ओझा
तीखें सवालों के कारण अवध ओझा को ये इंटरव्यू में ही छोड़ना पड़ा। इसके बाद से अवध ओझा सोशल मीडिया में आलोचना का शिकार हो रहे हैं। लोग तरह-तरह के उनपर कमेंट कर रहे हैं। वहीं, अब ओझा सर ने इस मामले पर सफाई दी है। 

पार्टी कार्यकर्ता ने पत्रकार को अनजाने से रोका
अवध ओझा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म "X" पर लिखा, 'वो शिक्षक ही क्या जो सवाल का जवाब ना दे। कल एक मीडिया संस्थान के साथ बढ़िया इंटरव्यू हुआ। दुर्भाग्य से इंटरव्यू के दौरान हमारे एक वालंटियर ने अनजाने से पत्रकार महोदय को रोक दिया, जो की बिल्कुल सही नहीं था।'

किसी भी प्रश्न के लिए हमेशा तैयार हूं- ओझा सर
ओझा सर ने आगे कहा, 'लोग कह रहे उसे दंड दो, बर्खास्त करो। उसे दंड देना उचित नहीं हैं क्योंकि भाववश गलती हो गई है। बाकी मैं किसी भी प्रश्न के लिए हमेशा तैयार हूं । शिक्षक हूं, प्रश्नों से ही मुझे ऊर्जा मिलती है।' इसके साथ ही उन्होंने अंत में कहा…'और यह मत भूलना, हमेशा "दोस्ती बनी रहे"।'

कौन हैं ओझा सर?
बता दें कि अवध ओझा उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले के रहने वाले हैं। इस दौरान उनकी गिनती देश के जाने-माने शिक्षकों में होती है। अवध ओझा मोटिवेशनल स्पीकर हैं। साथ ही उनके यूट्यूब चैनल पर लाखों सब्सक्राइबर हैं। अब वह टीचिंग के साथ-साथ राजनीति में आ गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *