असम सरकार में चार नए मंत्रियों को शपथ, हिमंत बिस्व सरमा ने दी जानकारी

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने 7 दिसंबर को अपने मंत्रिमंडल का विस्तार किया. उनके मंत्रिमंडल में कुल चार मंत्रियों को शामिल किया गया, सभी ने शपथ ली और विस्तार में शामिल हुए. राज्यपाल लक्ष्मण प्रसाद आचार्य ने चार नए मंत्रियों को शपथ दिलाई. इनमें प्रशांत फूकन, कौशिक राय, कृष्णेंदु पॉल और रूपेश गोआला शामिल हैं. मंत्रिमंडल में शामिल हुए चारों नए मंत्री भारतीय जनता पार्टी (BJP) से ही विधायक हैं.

मंत्रिमंडल में सदस्य संख्या बढ़ी
शपथ के दौरान मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा और उनके मंत्रिमंडल के दूसरे सदस्य भी मौजूद रहे. इनमें फूकन डिब्रूगढ़ से चार बार, पॉल पाथरकांडी से दो बार जबकि राय और गोआला लखीपुर और डूम डूमा से पहली बार विधायक निर्वाचित हुए हैं. फुकन और गोला ऊपरी असम चाय जिलों डिब्रूगाह और तिनसुकिया के का प्रतिनिधित्व करते हैं. वहीं पॉल और राय दो बराक घाटी जिलों श्रीभूमि और कछार से हैं. इन चार सदस्यों के बढ़ने से हिमंत बिस्व सरमा के मंत्रिपरिषद् में सदस्यों की कुल संख्या 19 हो गई है.

असम सरकार में एक और मंत्री की नियुक्ति होगी
मीडिया से बातचीत के दौरान असम के मुख्यमंत्री ने बताया कि अभी भी एक सदस्य के लिए जगह खाली है. आने वाले समय में वो इसे भी भर देंगे. इसके लिए एक और सदस्य का चुनाव होगा और उसे शपथ दिलाई जाएगी. उन्होंने कहा कि राज्य में विकास को लेकर बहुत सी एक्टिविटी और बड़े स्तर पर काम किया जा रहा है. ऐसे में सभी कामों की निगरानी के लिए हमें और मंत्रियों की मदद चाहिए होगी. उन्होंने कहा इसी के मद्देनजर हमने अपने मंत्रिमडल में चार मंत्रियों को शामिल किया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *