यूपीएससी-एमपीपीएसी की फ्री कोचिंग शुरू

भोपाल । भोपाल में यूपीएससी (संघ लोक सेवा आयोग) और एमपीपीएससी (मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग) की फ्री कोचिंग शुरू हो गई है। गुरुवार सुबह अपर मुख्य सचिव केसी गुप्ता ने कोचिंग का शुभारंभ किया। जिन डेढ़ सौ बच्चों को फ्री कोचिंग दी जाएगी, उनका सिलेक्शन मैरिट के जरिए हुआ था। शासकीय हमीदिया आट्र्स एवं कॉमर्स कॉलेज गिन्नौरी में बच्चे कॉम्पिटेटिव एग्जाम की तैयारी करेंगे। बता दें कि फ्री कोचिंग की कुल 150 सीटों के लिए 900 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था। ये रजिस्ट्रेशन अक्टूबर में किए गए थे। 24 नवंबर को हुए टेस्ट में 628 स्टूडेंट्स बैठे थे। इस हिसाब से प्रत्येक 4 में से 1 स्टूडेंट का सिलेक्शन कोचिंग के लिए किया गया।
नि:शुल्क कोचिंग क्लॉसेस के शुभारंभ मौके पर मुख्य अतिथि अपर मुख्य सचिव गुप्ता और विशिष्ट अतिथि रिटायर्ड स्पेशल डीजी मुकेश जैन थे। यह कोचिंग एनजीओ आदर्श परिवार एवं आधुनिक नालंदा के सहयोग से शुरू की गई है। एनजीओ से जुड़े राम लखन मीणा ने बताया, अभी डेढ़ सौ बच्चों को कोचिंग दे रहे हैं। आवश्यक होने पर जल्द ही दूसरी लिस्ट जारी की जाएगी।

महंगी फीस नहीं भरने वालों को फायदा
दरअसल, कई युवा ऐसे हैं, जो कॉम्पिटिटिव एग्जाम की तैयारी तो कर रहे हैं लेकिन महंगी फीस की वजह से कोचिंग नहीं कर पाते हैं। ऐसे युवाओं के लिए भोपाल जिला प्रशासन ने फ्री में कोचिंग शुरू की है। फ्री कोचिंग में स्वयंसेवी संस्थाओं से जुड़े लोगों और कॉलेज के प्रोफेसर्स की भी मदद ली जाएगी। कोचिंग कॉलेज में होगी। ऐसे अफसर जो बच्चों को पढ़ाने में रुचि रखते हों, वे एक से दो घंटे की नियमित क्लास लेंगे। इसके अलावा ऐसे लोग जो विषय विशेषज्ञ हैं और पढ़ाना चाहते हैं, वे भी आएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *