Shikhar Dhawan Net Worth: बादशाह जैसी जिंदगी जीते हैं शिखर धवन, जानें उनकी नेट वर्थ

Shikhar Dhawan Birthday: भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर शिखर धवन आज 38 साल के हो चुके हैं। इंटरनेशनल और डॉमेस्टिक क्रिकेट को अलविदा कहने वाले धवन की फैन फॉलोइंग में कोई इजाफा नहीं हुआ है। उन्हें आज भी फैंस बेशुमार प्यार करते हैं।

उनके जन्मदिन पर फैंस उन्हें सोशल मीडिया के जरिए बर्थडे विश कर रहे हैं। बता दें कि धवन ने साल 2010 में टीम इंडिया में एंट्री की थी, जहां से उनके करियर का परवान चढ़ता चला गया। हाल ही में नेपाल प्रीमियर लीग में उन्होंने बल्ले से गदर काटा, जहां उन्होंने 5 छक्के की मदद से 72 रनों की पारी खेलकर महफिल लूटी।

बता दें कि धवन के नाम डेब्यू पर सबसे तेज शतक जड़ने का रिकॉर्ड है। उन्होंने टेस्ट डेब्यू में 174 गेंदों पर 187 रन बनाए थे। इसके अलावा चैंपियंस ट्रॉफी में किसी भारतीय द्वारा सबसे ज्यादा रन (701) बनाने का रिकॉर्ड हैं। वहीं, आईपीएल में लगातार दो शतक लगाने वाले धवन पहले बल्लेबाज है। यह कारनामा उन्होंने साल 2020 में बनाया था, जब वह दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते थे।

आज 'गब्बर' लग्जरी लाइफ जीते हैं। क्रिकेट के अलावा वह कहां-कहां से कमाई करते हैं। आइए जानते हैं उनकी नेटवर्थ के बारे मे।

Shikhar Dhawan कितनी संपत्ति के मालिक हैं?

दरअसल, शिखर धवन की कुल नेटवर्थ 125 करोड़ रुपये के आस-पास है। उनकी कमाई का जरिया आईपीएल भी रहा। साल 2008 में धवन को दिल्ली कैपिटल्स ने 12 लाख रुपये में खरीदा था और पिछले साल उन्होंने पंजाब किंग्स से सालाना फीस के रूप में 8 करोड़ और 25 लाख रुपये लिए थे। साल 2014 से लेकर 2017 तक हैदराबाद ने धवन को हर सीजन 12 करोड़ और 50 लाख रुपये फीस अदा की। कुल मिलाकर धवन की आईपीएल से ही 91 करोड़ और 80 लाख रुपये की कमाई रही।

धवन इन कंपनी के ब्रांड एंबैस्डर हैं

धवन कई विज्ञापनों में नजर आते हैं। वह जियो, नेरोलिक पैंट्स, लेज, ओप्पो, बोट, आईएमजी रिलायंस, एलसिस्स पोर्ट्स, वी-स्टार जैसी कई बड़ी कंपनियों के ब्रांड एंबैस्डर हैं।

धवन ने कहां-कहां किया निवेश?

शिखर धवन ने योगा और वेलनेस बेस्ड स्टार्ट अप SARVA में इनवेस्ट किया हुआ है। साथ ही ऑनलाइन स्टॉक ट्रेडिंग एप्लिकेशन, अपस्टॉक्स में भी निवेश किया।

आलीशान घर में रहते हैं धवन

बता दें कि  शिखर धवन के पास देश और विदेश में कई प्रोपर्टी हैं। शिखर धवन के पास दिल्ली और मुंबई में आलीशान घर हैं। उनकी संपत्तियों की कीमत 14 करोड़ रुपये के आस-पास हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *