SMAT 2024: क्रुणाल पांड्या की टीम ने 37 छक्कों के साथ तोड़ा जीत का रिकॉर्ड

Baroda vs Sikkim Highest T20 Score: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 में रोमांचक मुकाबले देखने को मिले हैं. अब गुरुवार को खेले गए बड़ौदा बनाम सिक्किम मैच में इतिहास रच दिया गया है, जिसमें क्रुणाल की कप्तानी में बड़ौदा को 263 रनों की ऐतिहासिक जीत मिली है. ये मेंस टी20 के किसी मैच में बनाया गया सर्वाधिक स्कोर है. बड़ौदा ने जिम्बाब्वे के रिकॉर्ड को ध्वस्त किया है, जिसने इसी साल अक्टूबर में गाम्बिया के खिलाफ 344 रन बनाए थे. बड़ौदा के बल्लेबाजों ने अपनी पारी में 37 गगनचुंबी छक्के लगाए, जो अपने-आप में एक विश्व रिकॉर्ड है.

इस मैच में बड़ौदा ने पहले खेलते हुए 349 रन बनाए. पारी की शुरुआत ही तूफानी अंदाज में हुई क्योंकि शास्वत रावत और अभिमन्यू सिंह ने मिलकर 5 ओवर में ही टीम का स्कोर 92 रन पर पहुंचा दिया था. शास्वत और 43 और अभिमन्यू ने तेजतर्रार अंदाज में 53 रन बनाए. यहां से भानू पानिया का जादू फैंस के सिर चढ़कर बोला क्योंकि उन्होंने 51 गेंद में 134 रनों की नाबाद पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 5 चौके और 15 सिक्स लगाए. उनके अलावा विष्णु सोलंकी ने भी तूफानी पारी खेलते हुए 16 गेंद में 50 रन बनाए.

भारत में टूटा रिकॉर्ड

एक टी20 मैच में अब तक सबसे ज्यादा छक्कों का रिकॉर्ड भी जिम्बाब्वे के नाम था, लेकिन बड़ौदा टीम ने 37 सिक्स लगाकर इस रिकॉर्ड को भी ध्वस्त कर दिया है. रनों के अंतर के हिसाब से यह भारतीय क्रिकेट में सबसे बड़ी जीत भी है. इससे पहले साल 2019 में आंध्र प्रदेश ने नागालैंड को 179 रनों से रौंदा था. ये भारतीय क्रिकेट में किसी टीम द्वारा बनाया गया सबसे बड़ा स्कोर भी है. भारत की नेशनल टीम 297 के स्कोर तक पहुंच चुकी है. वहीं भारतीय डोमेस्टिक क्रिकेट में सर्वाधिक स्कोर सनराइजर्स हैदराबाद के नाम है, जिसने IPL 2024 में RCB के खिलाफ 287 रन बनाए थे.

पूरी तरह फेल हुआ सिक्किम

सिक्किम की टीम जब 350 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो 49 रनों के स्कोर तक आधी टीम पवेलियन लौट चुकी थी. बड़ौदा के गेंदबाज शुरुआत से ही विपक्षी बल्लेबाजों पर हावी दिखे. सिक्किम की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर महज 86 रन ही बना सकी और 263 रनों से मैच हार गई. ये भारतीय डोमेस्टिक क्रिकेट में किसी टीम को मिली सबसे बड़े अंतर की हार भी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *