प्रियंका गांधी  ने गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात कर वायनाड में भूस्खलन प्रभावित लोगों की मदद का आग्रह किया

नई दिल्ली । वायनाड सांसद  प्रियंका गांधी वाद्रा ने केरल के कई सांसदों के साथ गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात कर वायनाड में भूस्खलन प्रभावित लोगों की मदद का आग्रह किया. संसद भवन परिसर स्थित शाह के कार्यालय में यह मुलाकात हुई. इस मुलाकात के दौरान केरल से ताल्लुक रखने वाले कांग्रेस, आईयूएमएल और आरएसपी के सांसद के मौजूद थे.
शाह से मुलाकात के बाद वायनाड से सांसद प्रियंका गांधी ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘हमने गृह मंत्री जी से मिलकर उन्हें वायनाड के हालात से अवगत करवाया है. वहां के लोगों के जीवन पर भूस्खलन का बहुत गहरा प्रभाव पड़ा है. लोगों के परिवार और घर उजड़ गए हैं, उनके पास कोई सहयोग तंत्र नहीं बचा है.उन्होंने कहा, ‘‘इन हालात में केंद्र सरकार अगर कुछ न करे, तो लोग किससे उम्मीद करेंगे. हमने गृह मंत्री जी से अपील की है कि राजनीति को परे वायनाड के लोगों की मदद की जाए.
कांग्रेस महासचिव ने कहा, ‘‘जब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वहां पीड़ितों से मिले थे, तब लोगों को मदद की उम्मीद जगी थी, लेकिन अभी तक कोई मदद नहीं मिल पाई है. वायनाड में इस साल जुलाई में भूस्खलन के कारण भारी तबाही हुई थी जिसमें कई लोगों की मौत हो गई थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *