एडिलेड टेस्ट में केएल राहुल ने बैटिंग पोजीशन पर दिया हैरान करने वाला जवाब

KL Rahul Batting Position In Adelaide Test: एडिलेड में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का दूसरा टेस्ट 06 दिसंबर से खेला जाएगा. इस टेस्ट से पहले टीम इंडिया की ओपनिंग जोड़ी पर लगातार सवाल खड़े हो रहे हैं. पर्थ में खेले गए सीरीज के पहले टेस्ट में यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ओपनिंग पर दिखाई दिए थे, जिसमें रोहित शर्मा प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं थे.

अब रोहित शर्मा की वापसी हो चुकी है और वह एडिलेड में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया की कमान संभालते हुए दिखाई देंगे. जैसा कि आप जानते हैं कि रोहित शर्मा कप्तान के साथ-साथ ओपनर बल्लेबाज हैं. ऐसे में तो यही लग रहा है कि अब केएल राहुल की जगह रोहित शर्मा ओपनिंग पर यशस्वी जायसवाल के साथ नजर आएंगे. लेकिन एक बात ध्यान में रखने वाली यह भी है कि जायसवाल और राहुल ने पर्थ टेस्ट में ओपनिंग पर कमाल की बैटिंग की थी. 

अब इन सारी चीजों को ध्यान में रखते हुए केएल राहुल से प्रेस कॉन्फ्रेंस में उनकी बैटिंग पोजीशन के बारे में सवाल पूछा गया. राहुल से पूछा गया कि क्या आपको बताया गया कि एडिलेड टेस्ट में आप किस पोजीशन पर बैटिंग करेंगे? इस सवाल का उन्होंने बड़ा ही दिलचस्प जवाब दिया. बैटिंग पोजीशन पर जवाब देते हुए राहुल ने कहा, "मुझे बताया गया है, लेकिन मुझसे यह भी कहा गया है कि आज आपके साथ शेयर ना किया जाए. आपको या तो पहले दिन का इंतजार करना होगा या फिर हो सकता है जब कप्तान (रोहित शर्मा) कल यहां आएं."

अभ्यास मैच में भी राहुल ने की थी ओपनिंग 

बता दें कि एडिलेड में पिंक बॉल डे-नाइट टेस्ट खेला जाएगा. इस मैच की तैयारी के लिए टीम इंडिया ने कैनबरा में ऑस्ट्रेलिया की प्राइम मिनिस्टर इलेवन के खिलाफ दो दिवसीय पिंक बॉल वॉर्म अप मैच खेला था, जिसमें यशस्वी जायसवाल के साथ केएल राहुल ओपनिंग पर दिखाई दिए थे. वहीं रोहित शर्मा नंबर चार पर बैटिंग के लिए उतरे थे. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *